UP Bypolls Election 2024 Dates: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान आज चुनाव आयोग ने कर दिया है। इन सीटों पर मतदान 13 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

यह 9 सीटें सीसामऊ,करहल,फूलपुर,कटेहरी,मझवां, मीरापुर (मुजफ्फरनगर),गाजियाबाद, खैर (अलीगढ़), कुंदरकी (मुरादाबाद) हैं। फिलहाल चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर सीट को अपनी घोषणा में शामिल नहीं किया है, जानकारी के मुताबिक कोर्ट में दर्ज एक याचिका के कारण ऐलान नहीं किया गया है। उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान की 7 सीटों पर भी मतदान 13 नवंबर को ही होगा।

सपा ने कर दिया है प्रत्याशियों का ऐलान, कांग्रेस से बनेगी बात?

समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिये छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। समाजवादी पार्टी ने सीसामऊ सीट पर निवर्तमान विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को टिकट दिया है। वहीं, मिल्कीपुर सीट पर फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है। करहल सीट पर पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। फूलपुर सीट से मुस्तफा सिद्दीकी, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मझवां से डॉक्टर ज्योति बिंद को उम्मीदवार बनाया गया है।

‘…नॉनसेंस’, मतों की गिनती शुरू होते ही फर्जी ट्रेंड दिखाने पर भड़के CEC, बोले- पहली काउंटिंग ही साढ़े आठ बजे शुरू होती है

अब चार सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान बाकी है। ऐसे में सवाल यह भी है कि सपा ने इन चारों सीटों का ऐलान एक साथ क्यों नहीं किया? यह चार सीटें- मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ़), कुंदरकी (मुरादाबाद) हैं। ऐसा माना जा रहा था कि जिन 6 सीटों पर सपा ने प्रत्याशी घोषित किए हैं, उनमें से 2 पर कांग्रेस चुनाव लड़ना चाहती थी। अब कांग्रेस क्या स्टेप लेगी इस बारे में अभी तक पार्टी ने किसी भी तरह की बात नहीं की है।