यू्पी के अंबेडकर नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर दो भाइयों ने कार को मॉडिफाई करके हेलीकॉप्टर बना दिया। इन दोनों ब्रदर्स का सपना था कि वह कार को मॉडिफाई कर हेलीकॉप्टर बना देने से वो दूल्हा-दुल्हन के लिए शादी में बुकिंग पर इसे चला सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। लेकिन दोनों भाइयों की मंशा सफल हो पाती उससे पहले ही पुलिस की कार्रवाई ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।

दरअसल, अंबेडकर नगर के दो भाइयों की जोड़ी ने अपनी आर्थिक तंगी दूर करने और पैसे कमाने के लिए एक वैगनआर कार को मॉडिफाई कर हेलीकॉप्टर के रूप में तैयार कर दिया। इसके पीछे उन दोनों की सोच थी कि इससे उनकी कमाई में बढ़ोतरी होगी। खासकर शादी-विवाह में दूल्हे और दुल्हन को लाने और ले जाने के लिए इसकी मांग ज्यादा होगी। दोनों ब्रदर्स ने कार के ऊपर बकायदा पंखा लगाया, पीछे लोहे की चद्दरों को गोल कर हेलीकाप्टर जैसा रुप दे दिया। दोनों भाई इसे कलर करवाने के लिए भीटी से अकबरपुर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए।

लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई

दोनों भाई इस जिस रास्ते से लेकर गुजरे वहां पर देखने वाले लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हेलीकॉप्‍टर उड़ने की बजाय सड़क पर चल रहा था। सभी लोग दोनों भाईयों के कारनामें को देखकर हैरान हो रहे थे। तब ही बस पुलिस स्टेशन के पास दोनों भाइयों को पुलिस ने रोक लिया। इतना ही नहीं, उनका आरोप है कि पूछताछ के बाद एमवी एक्ट के तहत उनके द्वारा मॉडिफाई की गई कार को सीज कर दिया गया है। हालांकि, बाद में पुलिस ने जुर्माना लगाकर गाड़ी को छोड़ दिया और कहा कि इसे इस्तेमाल नहीं किया जाए।

क्या बोले पुलिस अधिकारी?

इस मामले पर एएसपी विशालर पांडे ने बताया कि परिवहन विभाग के नियमों के तहत किसी भी गाड़ी को परमिट के बिना मॉडिफाई नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रविवार को अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तब ही दोनों भाई कार को लेकर जा रहे थे। इसके बाद कार्रवाई करते हुए कार को सीज कर दिया गया।