UP Latest Breaking News Today LIVE Updates: रमजान चल रहा है और ईद आने वाली है। आज अलविदा की नमाज थी और ये संपन्न हो गई है। संभल में नमाज से पहले सुरक्षाबलों ने फ्लैग मार्च किया। संभल में नमाज में बड़ी संख्या में नमाजी शामिल हुए। नमाज से पहले संभल के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) श्रीश चंद्र ने कहा था कि पारंपरिक ढंग से नमाज अदा करने पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन छतों पर बड़ी संख्या में इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाएं रोकने के लिए यह फैसला प्रशासन द्वारा लिया गया है। दिल्ली की जामा मस्जिद पर भी बड़ी संख्या में नमाजी नमाज के लिए इकठ्ठा हुए। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड (AIMPLB) ने काली पट्टी पहनकर नमाज पढ़ने की अपील की थी। दरअसल पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ बिल का विरोध कर रहा है और इसी मुद्दे पर मुस्लिम समाज का समर्थन मांगा है।

वाराणसी में मोहल्लों के नाम बदलने की तैयारी प्रशासन कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वाराणसी के औरंगाबाद को परशुराम चौक और मदनपुर को पुष्पदंतेश्वर नाम दिया जाएगा। इन्वेस्ट यूपी के पूर्व सीईओ IAS अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें बढ़ रही हैं। जिस सोलर प्रोजेक्ट को रोकने का उन पर आरोप लगा, अब सरकार ने उसे मंजूर कर दिया है।

Live Updates
15:15 (IST) 28 Mar 2025
UP News Today LIVE: किसी घुसपैठिए के लिए भारत ‘खाला’ का घर नहीं होगा – केशव प्रसाद

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘आप्रवास और विदेशी विषयक विधेयक,2025’ पर शुक्रवार को अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि किसी घुसपैठिए के लिए भारत अब ‘खाला’ (मौसी) का घर नहीं होगा। मौर्य ने अपने आधिकारिक “एक्स” खाते पर एक पोस्ट में कहा कि “अवैध तरीके से घुसपैठ करने वाले किसी घुसपैठिए के लिए भारत अब कोई ‘खाला’ का घर नहीं होगा।” 

15:14 (IST) 28 Mar 2025
UP News Today LIVE: वाराणसी में नवरात्र के अवसर पर मांस-मछली की दुकानें बंद रहेंगी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नवरात्र के अवसर पर मांस-मछली की सभी दुकानें बंद रहेंगी। वाराणसी नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है। निगम के महापौर अशोक तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि नवरात्र में धर्मनगरी काशी के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था और धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मांस-मछलियों की दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। 

14:44 (IST) 28 Mar 2025
UP News Today LIVE: मुसलमान वक्फ बिल के खिलाफ- AIMPLB

वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन के आह्वान पर AIMPLB के प्रवक्ता डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास ने कहा, “यह लोकतंत्र में विरोध जताने का एक तरीका है। आज आप देखेंगे कि मुसलमान काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करने आएंगे। इससे यह स्पष्ट संदेश जाएगा कि समुदाय इस विधेयक के खिलाफ है।”

14:23 (IST) 28 Mar 2025
UP News Today LIVE: विकसित भारत युवा संसद 2025 में मुख्यमंत्री योगी का बयान

लखनऊ विधानसभा में राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद 2025 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जब हम कुछ नया करते हैं, लीक से हटकर, तो यह आम आदमी के लिए प्रेरणा बन जाता है। 26 नवंबर 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान दिवस मनाने के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इसके पीछे विचार हमारे संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना था।”

14:15 (IST) 28 Mar 2025
UP News Today LIVE: जामा मस्जिद पर पढ़ी गई नमाज

दिल्ली के जामा मस्जिद पर अलविदा की नमाज संपन्न हुई। बड़ी संख्या में मुस्लिमों ने नमाज अदा की। इस दौरान कई मुस्लिम काली पट्टी पहनकर आए थे।

14:11 (IST) 28 Mar 2025
UP News Today LIVE: देशभर में हुई अलविदा की नमाज

आज अलविदा की नमाज थी और देशभर में यह संपन्न हो गई है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड (AIMPLB) ने काली पट्टी पहनकर नमाज पढ़ने की अपील की थी। दरअसल पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ बिल का विरोध कर रहा है और इसी मुद्दे पर मुस्लिम समाज का समर्थन मांगा है।

13:35 (IST) 28 Mar 2025
UP News Today LIVE: एआईएमपीएलबी के आह्वान का समर्थन करता हूं- संभल से सांसद जिया उर रहमान बर्क

संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा, “हम वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध कर रहे हैं। मैं विधेयक के विरोध में काली पट्टी बांधने के एआईएमपीएलबी के आह्वान का समर्थन करता हूं। जुमा की नमाज मस्जिद में अदा की जाती है और जब लोगों की संख्या बहुत अधिक होती है, तो लोगों को मस्जिद के बाहर नमाज अदा करनी पड़ती है। अगर सरकार इस पर (मस्जिद के बाहर नमाज अदा करने पर) प्रतिबंध लगाती है तो उसे हमें कोई वैकल्पिक जगह मुहैया करानी चाहिए। हमें सिर्फ इसलिए रोकना कि नमाज मुसलमान अदा करते हैं, गलत है और हम इसकी निंदा करते हैं।”

13:10 (IST) 28 Mar 2025
UP News Today LIVE: थोड़ी देर में शुरू होगी अलविदा की नमाज

थोड़ी देर में अलविदा की नमाज शुरू होने वाली है। इसको लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन सतर्क है। कई जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया।

12:47 (IST) 28 Mar 2025
UP News Today LIVE: ADO से भिड़े बीजेपी विधायक

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक ADO पंचायत पर भाजपा विधायक से भद्रता करने का आरोप लगा है। चाय को लेकर भाजपा विधायक विजयपाल सिंह आढ़ती ADO से भिड़ गए। इसके बाद ADO ने उनके ऊपर अभद्र टिप्पणी कर दी। उन्होंने कह दिया राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री आते तो उनको भी नहीं इतनी चाय के लिए नहीं बुलाया।

12:36 (IST) 28 Mar 2025
UP News Today LIVE: AIMPLB पर भड़के जगदंबिका पाल

AIMPLB द्वारा मुसलमानों से वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में काली पट्टी बांधने की अपील पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा-  आज अलविदा की नमाज है और यह सभी के लिए बहुत ही शुभ दिन है…और AIMPLB विरोध के लिए काली पट्टी बांधने की अपील कर रहा है…वे किसके खिलाफ विरोध करना चाहते हैं? जब कोई नमाज अदा करने जा रहा हो और उससे विरोध के तौर पर काली पट्टी बांधने को कहा जाए, तो क्या ऐसा करके वे अपने भगवान के खिलाफ विरोध कर रहे हैं…उन्हें इस शुभ दिन का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।

12:06 (IST) 28 Mar 2025
UP News Today LIVE: संभल में अलविदा की नमाज से पहले पुलिस का फ्लैग मार्च

संभल में ‘अलविदा नमाज’ के दिन रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस कर्मियों ने फ्लैग मार्च किया। संभल प्रशासन ने निर्देश जारी कर कहा है कि नमाज सिर्फ ईदगाहों और मस्जिदों में ही अदा की जाए, सड़कों पर नहीं…

12:04 (IST) 28 Mar 2025
UP News Today LIVE: लखनऊ में टीले वाली मस्जिद के बाहर सुरक्षा कड़ी

अलविदा की नमाज से पहले लखनऊ की टीले वाली मस्जिद के बाहर सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी है। 

https://twitter.com/ANI/status/1905499870204686694

12:02 (IST) 28 Mar 2025
UP News Today LIVE: संभल के लोगों ने समर्थन का आश्वासन दिया – डीएम

संभल के डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने कहा – सभी लोगों ने हमें आश्वासन दिया है कि वे अपना समर्थन देंगे… सड़कों पर नमाज अदा न करने के आदेश जारी किए गए हैं…पर्याप्त बल तैनात किया गया है।

12:01 (IST) 28 Mar 2025
UP News Today LIVE: कोई भी सड़क पर नमाज नहीं पढ़ेगा- संभल के एएसपी

संभल के एएसपी श्रीश चंद्र ने कहा- अलविदा की नमाज से पहले संभल में पुलिस बल तैनात किया गया है। नमाज शांतिपूर्ण तरीके से होगी… सीसीटीवी से निगरानी के साथ ड्रोन से निगरानी की जा रही है… कोई भी सड़क पर नमाज नहीं पढ़ेगा, इसका निर्देश दिया गया है.

11:43 (IST) 28 Mar 2025
UP News Today LIVE: बलिया की अदालत ने भाजपा के पूर्व विधायक समेत 18 को बरी किया

बलिया जिले की एक स्थानीय अदालत ने 21 साल पुराने चर्चित नगरा गोलीबारी मामले में साक्ष्य के अभाव का हवाला देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह समेत 18 लोगों को बरी कर दिया।

11:22 (IST) 28 Mar 2025
UP News Today LIVE: नोएडा में धारा 163 लागू

अलविदा जुमा और ईद की नमाज को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट है। नोएडा में धारा 163 लागू कर दी गई है। जिले में चार दिनों तक धारा 163 लागू रहेगी। पुलिस प्रशासन ड्रोन कैमरे से निगरानी रखेगा।

11:11 (IST) 28 Mar 2025
UP News Today LIVE: लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह में दोपहर 12.45 बजे अलविदा की नमाज

लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह में अलविदा की नमाज  दोपहर 12.45 बजे नमाज अदा होगी। प्रशासन ने शहर में 64 हॉटस्पॉट चिन्हित कर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं।

11:09 (IST) 28 Mar 2025
UP News Today LIVE: लखनऊ में अलविदा की नमाज पर विशेष इंतजाम

लखनऊ में अलविदा की नमाज से पहले सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। जिले में आज 94 ईदगाह और 1210 मस्जिदों में नमाज पढ़ी जाएगी। अलविदा की नमाज के लिए पुराने लखनऊ को पांच जोन, 18 सेक्टर में बांटा गया है।

10:36 (IST) 28 Mar 2025
UP News Today LIVE: अलविदा की नमाज से पहले संभल में 16 मजिस्ट्रेट तैनात

संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा कहती हैं, “हर जुम्मा पर यहां मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। चूंकि यह रमजान का आखिरी जुम्मा है, इसलिए संवेदनशीलता को देखते हुए 16 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। क्षेत्रीय लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को भी तैनात किया गया है…पीएसी (प्रादेशिक सशस्त्र बल) को भी तैनात किया गया है।”

10:34 (IST) 28 Mar 2025
UP News Today LIVE: गाजियाबाद की पेपर मिल में बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौत

गाजियाबाद जिले के भोजपुर थाना इलाके में एक पेपर मिल में शुक्रवार सुबह बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी।अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब छह बजे की है जब मजदूर मिल में काम कर रहे थे।

पुलिस के एक सूत्र ने कहा, ‘‘अचानक बॉयलर में विस्फोट हो गया, जिससे तीनों मजदूर उछलकर 50 फीट दूर जा गिरे।’’ सूत्र ने बताया कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शव क्षत-विक्षत हो गए। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया, ‘‘मृतकों की पहचान योगेंद्र, अनुज और अवधेश के रूप में हुई है। फैक्टरी मालिक अवनीश मोदीनगर में रहते हैं। फैक्ट्ररी में लेमिनेशन पेपर बनाया जाता है।’’

10:25 (IST) 28 Mar 2025
UP News Today LIVE: अलविदा की नमाज से पहले संभल में पुलिस का फ्लैग मार्च

रमजान चल रहा है और ईद आने वाली है। आज अलविदा की नमाज है और इससे पहले सुरक्षाबलों ने फ्लैग मार्च किया। बता दें कि पारंपरिक ढंग से नमाज अदा करने पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन छतों पर बड़ी संख्या में इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है।

10:17 (IST) 28 Mar 2025
UP News Today LIVE: योगी कर सकते हैं राजकीय बाल गृह का दौरा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाल में चार दिव्यांग बच्चों की मौत और 12 से अधिक अन्य के कथित रूप से दूषित पानी पीने के कारण बीमार होने के बाद शुक्रवार को एक राजकीय बाल गृह का दौरा करेंगे।  लखनऊ के पारा इलाके में स्थित निर्वाण राजकीय बाल गृह में 147 बच्चे रहते हैं, जिनमें मुख्य रूप से अनाथ और मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्चे शामिल हैं। मंगलवार शाम को बाल गृह के 20 से अधिक बच्चे संभवतः दूषित पानी पीने के कारण बीमार पड़ गए और उन्हें तुरंत लोक बंधु राज नारायण संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया।

10:16 (IST) 28 Mar 2025
UP LIVE Updates: रमजान के आखिरी जुमे की नमाज को लेकर संभल में सुरक्षाबलों का फ्लैग मार्च

रमजान के आखिरी सप्ताह में अलविदा नमाज (रमजान के आखिरी शुक्रवार को विशेष नमाज) के दिन संभल में जामा मस्जिद के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस कर्मियों ने फ्लैग मार्च किया। संभल प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं कि नमाज सिर्फ ईदगाह और मस्जिदों में ही अदा की जाए, सड़कों पर नहीं।

09:42 (IST) 28 Mar 2025
UP LIVE Updates: बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौत

गाजियाबाद की एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। एसीपी ज्ञान प्रकाश ने बताया, “आज इस फैक्ट्री में बॉयलर फटने की घटना में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।”

08:55 (IST) 28 Mar 2025
UP LIVE Updates: गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने जिले में लगाई धारा 163

गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने जिले में 28 मार्च से 31 मार्च तक धारा 163 (बीएनएसएस) लागू कर दी है। अलविदा जुम्मा, चेटी चंद त्यौहार और ईद-उल-फितर के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

08:41 (IST) 28 Mar 2025
UP LIVE Updates: पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज में जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील स्थानों पर जहां पुलिस फोर्स की तनाती की गई है और कई स्थानों पर क्विक रिस्पांस टीम भी तैनात कर दी गई है।

08:06 (IST) 28 Mar 2025
UP LIVE Updates: लखनऊ और प्रयागराज में भी प्रशासन अलर्ट

जुम्मे की नमाज पर लखनऊ और प्रयागराज में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी मस्जिदों में ही नमाज अदा करने की अपील की है। वहीं प्रयागराज के जामा मस्जिद समेत सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की जाएगी।

07:34 (IST) 28 Mar 2025
UP LIVE Updates: संभल में निकाला जा रहा फ्लैग मार्च

संभल के एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है और हर जगह शांति है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

07:33 (IST) 28 Mar 2025
UP LIVE Updates: अभिषेक प्रकाश के रोके प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

इन्वेस्ट यूपी के पूर्व सीईओ IAS अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें बढ़ रही हैं। जिस सोलर प्रोजेक्ट को रोकने का उन पर आरोप लगा, अब सरकार ने उसे मंजूर कर दिया है।

07:16 (IST) 28 Mar 2025
UP LIVE Updates: वाराणसी में मोहल्लों के नाम बदलने की तैयारी में प्रशासन

वाराणसी में मोहल्लों के नाम बदलने की तैयारी प्रशासन कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वाराणसी के औरंगाबाद को परशुराम चौक और मदनपुर को पुष्पदंतेश्वर नाम दिया जाएगा।