उत्तरप्रदेश के मेरठ में सरधना जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है, जहाँ एक युवक ने तीन साल की बच्ची के मुंह में पटाखा रखकर फोड़ दिया। पटाखे की वजह मासूम बच्ची का चेहरा गंभीर रूप से झुलस गया। आनन फानन बच्ची के परिवारवालों ने उसे पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ बच्ची की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। इस घटना के बाद बच्ची के पिता ने थाने में तहरीर देकर गाँव के ही एक युवक पर अपनी बच्ची को जान से मारने की साजिश का आरोप लगाया है।

सरधना जिले के मिलकपुर गाँव में शशिकुमार की तीन साल की बेटी आयुषी घर में खेल रही थी। इसी समय गाँव का ही युवक जबर्दस्ती घर में घुस आया और उसके बाद उसने बच्ची को पकड़कर जान से मारने की नियत से उसके मुंह में पटाखा रख के फोड़ दिया। पटाखा फटने की आवाज से जब घर वाले बच्ची के पास आये तो दृश्य देख दंग रह गए। आयुषी लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी थी। घर वाले तत्काल उसे नजदीकी ईश्वर नर्सिंग होम ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू किया। बच्ची के चेहरे में काफी चोट आयी है, करीब आधा दर्जन टाँके लगे है। बच्ची की हालत अभी स्थिर बनी हुई है।

इस हैरान कर देने वाली घटना के बाद, बच्ची के पिता शिवकुमार ने थाने पहुँचकर इस पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया और युवक के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी प्रशांत कपिल ने कहा कि, तहरीर मिली है अभी जाँच जारी है। जाँच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।