उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मंगलवार (25 अप्रैल) को हाईस्कूल और इंटर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। हाईस्कूल का रिजल्ट 89.78 प्रतिशत तो 12वीं का 75.52 प्रतिशत रिजल्ट रहा। 10वीं में प्रियांशी सोनी और 12वीं में शुभ चपरा ने टॉप किया है। वहीं, कल जारी रिजल्ट में बोर्ड अधिकारियों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है।
यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल में 94 प्रतिशत नंबर पाने वाली छात्रा को फेल घोषित कर दिया है। प्रैक्टिकल में छात्रा को 30 की जगह 3 नंबर देकर फेल किया गया। इसके चलते छात्रा मानसिक रूप से काफी परेशान भी हुई है। छात्रा और उसके परिजन मुख्यमंत्री से जांच कर न्याय करने की मांग कर रहे हैं।
प्रैक्टिकल में 30 की जगह चढ़े 3 नंबर
अमेठी के ‘श्री शिव इंटर कॉलेज’ के कुछ छात्रों का दसवीं का रिजल्ट गलत जारी हुआ। प्रधानाचार्य नवल किशोर सिंह ने बताया, “भावना वर्मा नामक छात्रा के रिजल्ट में जहां 30-30 नंबर चढ़ने चाहिए थे वहां 3 नंबर चढ़े हैं। यह एक मानवीय भूल है। हमने रिकॉर्ड निकालकर देखा हमारी तरफ से 30 नंबर चढ़े हैं। यह दिक्कत कम से कम 10 छात्रों के रिजल्ट में है। हम बोर्ड से इसके शीघ्र निस्तारण का अनुरोध करेंगे।”
इस मामले पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने कहा है कि टाइपिंग एरर की वजह से ऐसा हुआ होगा। इसे ठीक कर छात्रा का रिजल्ट दोबारा जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि छात्रा का रिजल्ट उसके प्रैक्टिकल के नंबरों के आधार पर दोबारा बनेगा। भावना को 402 नंबर मिले जबकि प्रैक्टिकल के 180 की जगह सिर्फ 18 नंबर ही जोड़े गए।
यूपी बोर्ड रिजल्ट की स्क्रूटिनी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित 54 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के परीक्षाफल की घोषणा के बाद यूपी बोर्ड द्वारा हाई स्कूल और इंटर रिजल्ट की स्क्रूटिनी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 की स्क्रूटिनी के लिए आखिरी तारीख 19 मई 2023 निर्धारित की गई है। यूपी बोर्ड के वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा हाई स्कूल स्क्रूटिनी पैनल में शामिल किए गए विभिन्न विशेषज्ञों की सूची वाराणसी जिला विद्यालय निरीक्षक को 21 अप्रैल को भेजी जा चुकी है।