यूपी बोर्ड  की परीक्षा से पहले लखनऊ के कई स्कूलों में छात्रों के एडमिट कार्ड में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां कई स्कूलों के छात्रों ने पूरे साल अंग्रेजी में पढ़ाई की और उन्हें एडमिट कार्ड उर्दू विषय का मिला है। हालांकि, संबंधित स्कूल लगातार बोर्ड से संपर्क में हैं और मामले को परीक्षा से पहले सुलझा लेने का दावा कर रहे हैं।

कई स्कूलों में हुआ ऐसा : दुर्गापुरी के ब्लूमिंग फ्लॉवर्स स्कूल में अंग्रेजी पढ़ने वाले छात्रों के एडमिट कार्ड में उर्दू विषय लिखकर आया है। वहीं, कला वर्ग के छात्रों को कॉमर्स का स्टूडेंट दिखाया गया है। हालांकि, स्कूल अधिकारियों ने अपनी भूल स्वीकार करते हुए मामले को परीक्षा शुरू होने से पहले ही निपटा लेने की बात कही है। इसी तरह का मामला श्री अयोध्या सिंह इंटर कॉलेज में भी सामने आया है। यहां 31 छात्रों के एडमिट कार्ड में गड़बड़ी है। बता दें कि बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू हो रही हैं। ऐसे में दोनों स्कूलों के अधिकारियों ने डीआईओएस कार्यालय और यूपी बोर्ड को लिखित शिकायत दी है।

छात्रों के नाम और फोटो में गड़बड़ : डीआईओएस कार्यालय में छात्रों के एडमिट कार्ड में फोटो बदलने की भी शिकायत मिली है। सआदतगंज के बुनियाद बाग स्थित यूनिक हाईस्कूल के एक अधिकारी ने बताया कि उनके स्कूल में दो छात्राओं के फोटो आपस में बदल गए हैं। उन्होंने डीआईओएस कार्यालय में इसकी शिकायत की है। छात्राओं ने बोर्ड के फॉर्म साइबर कैफे से भरे थे , जहां उनके फोटो आपस में बदल गए। एडमिट कार्ड में तैयबा कुरैशी की जगह सूबिया और सूबिया की जगह तैयबा का फोटो लगा हुआ है। उन्होंने बोर्ड से अपील की है कि दोनों छात्राओं की आईडी लेकर उन्हें परीक्षा में शामिल होने दिया जाए।

क्या कहना है बोर्ड का : डीआईओएस मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि छात्राओं की फोटो बदलने की सूचना मिली है। बोर्ड ने स्कूल से छात्राओं की ओरिजनल आईडी फॉरवर्ड करने के लए कहा है। इसके बाद छात्राएं परीक्षा दे सकेंगी। वहीं, जिनके विषयों में गड़बड़ी हुई है, इसके लिए केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए गए हैं। उम्मीद है कि बोर्ड में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का साल बर्बाद नहीं होगा।