उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं 2023 के परिणाम घोषित कर दिया है। छात्र अपने अंक upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर देख सकते हैं। हाईस्कूल में प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है।
यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा इस साल 16 फरवरी से 4 मार्च के बीच आयोजित की गई थी और 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी से आयोजित की गई थी और 3 मार्च को संपन्न हुई थी।
कक्षा 10वीं में पास पास प्रतिशत 89.78 प्रतिशत रहा है। जिसमें 86.64 फीसदी छात्र और 93.34 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 31,16, 454 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 28,63,621 परीक्षा में शामिल हुए।
यहां देखें लिस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीतापुर की रहने वाली प्रियांशी सोनी ने 600 में से 590 अंक प्राप्त किए हैं। वह सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज महमूदाबाद सीतापुर की छात्रा है।
वहीं दूसरे नंबर पर कानपुर देहात से कुशाग्रा पांडे हैं, जिन्हें 600 में से 587 अंक प्राप्त हुए हैं। अयोध्या के मिशक्त नूर ने भी 600 में से 587 अंक प्राप्त किए हैं। मथुरा के कृष्णा झां तीसरे नंबर पर हैं, उन्हें 600 में से 587 अंक मिले हैं।
कक्षा 12वीं की परीक्षा में शुभ छप्रा (SHUBH CHAPRA) 500 में 489 अंक हासिल कर 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर बने हैं। वह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज चरखारी महोबा के छात्र हैं।