उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बजरंग दल की एक शोभा यात्रा में कथित तौर पर खुलेआम धारदार हथियार लहराए गए। इस पर बजरंग दल ने दलील भी दी कि देवी देवताओं के हाथों में भी तलवारें होती हैं। ईटीवी भारत यूपी के यूट्यूब चैनल पर शुक्रवार (30 मार्च) को अपलोड किए गए वीडियो में हवा में हथियार लहराते लोग देखे जा सकते हैं। वीडियो को लेकर जानकारी दी गई है कि हनुमान जयंती और बजरंग दल के स्थापना दिवस के मौके पर संगठन ने शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा का शुभारंभ विधायक सदर मनीष असीजा ने किया। शोभा यात्रा में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खुलेआम तलवारें और फरसे लहराए। करीब 36 सेकेंड के वीडियो में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता भी कहते हुए देखे जाते हैं- ”तलवारें अगर हैं तो तलवार हिंदू समाज के प्रत्येक देवी-देवता के पास है, अगर किसी बजरंगी के पास तलवार है तो ये कोई दोष नहीं है।” वीडियो में बजरंग दल के कार्यकर्ता जोर से बज रहे संगीत की धुनों में मगन होकर समूह में नाचते हुए दिखाई देते हैं। कुछ लोगों के हाथों में संगठन के झंडे भी दिखाई देते हैं।

वीडियो में लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश के मंडला में हाल ही में आयोजित बजरंग दल के त्रिशूल दीक्षा समारोह में संगठन के राष्ट्रीय सह-संयोजक सोहन सिंह सोलंकी ने कहा था कि मौजूदा वक्त में देश के सामने कई चुनौतियां है और उनसे निपटने के लिए सबको एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा था कि समाज की रक्षा के लिए शास्त्र और शस्त्र दोनों ही जरूरी हैं। उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद, लव जिहाद, धर्मान्तरण जैसी चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं जिन पर काबू पाने के लिए समाज को एकजुट करना जरूरी है। क्योंकि एकजुट समाज से ही शक्तिशाली राष्ट्र की कल्पना साकार होती है।

समारोह में करीब साढ़े अठारह सौ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा दी गई। बता दें कि बजरंग दल पर पहले कई मौको पर अनुशासनहीनता और शांतिभंग करने के आरोप लगते रहे हैं। बैलेंटाइन डे के मौके पर देश भर में दूसरे हिंदू संगठनों के अलावा बजरंग दल के द्वारा भी भारी विरोध प्रदर्शन देखे गए थे, जिनमें कई जगह कथित हिंसा की घटनाएं दर्ज की गई थीं।