केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं को आश्वासन दिया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों की विभिन्न मांगों को लेकर वह उपराज्यपाल अनिल बैजल से बात कर उचित कदम उठाएंगे। ‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को गृह मंत्री से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने अपने मुखिया केजरीवाल के आह्वान 17 जून को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने और घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को लागू करने पर जोर देने के लिए प्रधानमंत्री को चावल का पैकेट भेजने का फैसला किया है।

सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में आइएएस अधिकारियों की आंशिक हड़ताल से लगातार जो समस्याएं पैदा हुई हैं उसके बारे में गृह मंत्री को अवगत कराया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे उचित कदम उठाएंगे। उन्होंने मुलाकात के दौरान गृह मंत्री से मिले सकारात्मक जवाब पर खुशी जाहिर करते हुए जल्द ही समस्या का समाधान निकलने की उम्मीद जताई। हालांकि इसके कुछ देर बाद ही आप खेमे में माहौल फिर तल्ख हो गया जब उपराज्यपाल बैजल ने केजरीवाल से मुलाकात के संजय सिंह के अनुरोध को ठुकरा दिया। संजय सिंह ने कहा कि उपराज्यपाल कार्यालय से बताया गया कि मैं मुख्यमंत्री से नहीं मिल सकता। अजीब बात है, क्या मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है? अगर नहीं तो उनसे मिलने क्यों नहीं दिया जा रहा है? क्या मुख्यमंत्री और उनके मंत्री आतंकवादी हैं? इससे स्पष्ट है कि उपराज्यपाल गतिरोध को खत्म करने के बजाए बढ़ाना चाहते हैं।

राजनिवास में अनशन पर बैठे मंत्री सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की चिकित्सा जांच के लिए दोपहर बाद डॉक्टरों की टीम पहुंचने पर ‘आप’ ने उपराज्यपाल कार्यालय पर जबरन अनशन तुड़वाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। संजय सिंह ने अनशनकारियों के साथ अमानवीय बर्ताव करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की टीम राजनिवास पहुंच गई है और मनीष सिसोदिया व सत्येंद्र जैन को उठाने की तैयारी हो रही है। तानाशाही जारी है।

इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक वीडियो संदेश जारी कर 17 जून को प्रधानमंत्री आवास का घेराव कर आंदोलन तेज करने का आह्वान किया। उनके आह्वान पर शुक्रवार शाम उनके आवास पर पार्टी के सभी विधायकों की बैठक हुई और तय किया गया कि 17 जून को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने से पहले विधायक प्रधानमंत्री को चावल के पैकेट भेजकर घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को लागू करने के लिए दबाव बनाएंगे।