सावन के महीने में कांवड़ यात्रा में शामिल होने गए लोगों के एक समूह को तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे के शिकार हुए 10 में से तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं 7 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार (30 जुलाई) को हादसे की जानकारी दी। बता दें कि यह घटना हिसार-चंडीगढ़ रोड के किनारे स्थित एक गांव में हुई। घटनास्थल हिसार से करीब 20 किमी दूर बताया जा रहा है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, ‘शिव भक्त कांवड़ियों का एक समूह उत्तराखंड में गंगोत्री से पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहा था। तभी रास्ते में रात करीब एक बजे यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार कांवड़िये अपने गांव बिछपारी में अपने घर पहुंचने वाले थे। तभी एक ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उनमें से तीन की वहीं मौत हो गई।’
National Hindi News, 30 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
मौके से भाग निकला ट्रक चालकः मृतकों की पहचान 18 वर्षीय राहुल, 28 वर्षीय राज सिंह और 21 वर्षीय रोहताश के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि घायलों को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने कहा कि ट्रक चालक घटना के बाद मौके से भाग गया। इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है।
Bihar News Today, 30 July 2019: बिहार से जुड़ी सभी खास खबरों के लिए क्लिक करें
बता दें कि इन दिनों हरिद्वार और गंगोत्री की तरफ कांवड़ियों के आने-जाने का सिलसिला लगा है। बड़े-बड़े समूहों में जाने वाले ये कांवड़िये गंगा नदी का पवित्र जल लाते हैं और भगवान शिव को अर्पित करते हैं। इस दौरान रास्ते में हादसा होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। रास्ते में कांवड़ियों के लिए डॉक्टर और एंबुलेंस का इंतजाम भी प्रशासन की ओर से किया जाता है।