क्रिकेटर उमेश यादव के घर पर चोरी की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक, उनके घर से 45,000 रुपए की नकदी और दो फोन्स पर हाथ साफ किया गया। यह सब उमेश यादव के नागपुर में शंकर नगर वाले घर पर सोमवार (17 जुलाई) को हुआ। जिस वक्त चोरी हुई परिवार का कोई सदस्य वहां नहीं था। खबर के मुताबिक, जो फोन्स चोरी हुए वह उमेश यादव की मां के थे। वहीं पैसे उमेश की पत्नी के पर्स में से निकाले गए थे। यादव अपने परिवार के साथ पिछली शाम को निकले थे और जब सुबह आए तो उन्हें चोरी के बारे में पता चला।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी यादव के घर नीचे कंस्ट्रक्शन का काम करने आए हुए थे। यादव को श्रीलंका टूर के लिए निकलना है। इसलिए हो सकता है कि उनकी तरफ से घर का कोई और सदस्य शिकायत दर्ज करे। फिलहाल मामले की जांच शुरू हो गई है।

बता दें कि उमेश यादव अब रिजर्व बैंक के अधिकारी बन चुके हैं। सोमवार 17 जुलाई को उन्होंने असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कीं। उमेश के पिता तिलक यादव चाहते थे कि उनका बेटा कोई सरकारी नौकरी हासिल करे। 10 साल पहले उमेश के पिता तिलक यादव ने उनके बेटे के सरकारी नौकरी हासिल करने का सपना देखा था।