प्रयागराज के उमेश पाल मर्डर केस में नया वीडियो सामने आया है। ये CCTV फुटेज 21 फरवरी का है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि गुड्डू ने उमेश पाल को मारने की कोशिश 21 फरवरी 2023 को भी की थी लेकिन पुलिस की जीप आ जाने की वजह से प्लान टल गया। इस नए सीसीटीवी में अरमान और गुड्डू दोनों दिखाई दे रहे हैं।
24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि माफिया के शूटर राजू पाल हत्याकांड केस में मुख्य गवाह उमेश पाल के घर के गली के बाहर पहुंच भी गए थे। हालांकि, उसी वक्त पुलिस जीप आ गई थी। जिसकी वजह से अतीक के शूटर वारदात को अंजाम नहीं दे पाए थे। सीसीटीवी में शूटर उस्मान और गुलाम एक साथ नजर आ रहे हैं। अरमान और गुड्डू मुस्लिम अलग बाइक पर हैं और एक कार भी है। गौरतलब है कि उमेश पाल की 24 फरवरी को प्रयागराज की सड़कों पर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी।
21 फरवरी के वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले उमेश पाल की कार रुकती है, फिर पीछे से एक क्रेटा उमेश पाल की कार का पीछा करते हुए रुकती है। उमेश पाल के कार से उतर कर घर जाते हैं, फिर क्रेटा कार आगे बढ़ती है। कार के बाएं साइड में अरमान और गुड्डू मुस्लिम लाल बाइक पर बैठे दिख रहे हैं। उसी दौरान पुलिस की एक जीप गुजरती है, जिसकी वजह से हत्यारे उमेश पर हमला नहीं कर पाये।
जिसके बाद 24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के साथ उनके दो सरकारी गनर्स की प्रयागराज में सरेआम हत्या कर दी गई थी। इस वारदात को अतीक अहमद के बेटे असद समेत 6 शूटरों ने 47 सेकेंड में अंजाम दिया था।
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता, बेटा असद और भाई अशरफ समेत गुडडू मुस्लिम और शूटर गुलाम को भी आरोपी बनाया गया था। असद और गुलाम का एसटीएफ एनकाउंटर कर चुकी है। वहीं अतीक और अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या हो चुकी है। शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम अभी भी फरार चल रहे हैं।