मध्य प्रदेश के उज्जैन के तराना में गुरुवार रात हुआ विवाद शुक्रवार दोपहर बाद हिंसा में तब्दील हो गया। हालात इस कदर बेकाबू हो गए कि 9 थानों की पुलिस टीमों को इलाके में उतरना पड़ा। दोपहर को एक पक्ष ने एक दुकान और बस में आग लगा दी।

आगजनी के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर पथराव हुए। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।

उपद्रवियों ने 13 बसों में तोड़फोड़

दैनिक भास्कर के मुताबिक, उज्जैन के तराना में यह विवाद गुरुवार शाम एक युवक के साथ मारपाट से शुरू हुआ जो शुक्रवार दोपहर को एक बड़ी हिंसा में तब्दील हो गई। इस दौरान उपद्रवियों ने 13 बसों में तोड़फोड़ की।

शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने तराना थाने का घेराव किया और पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए। साथ ही आरोपियों का जुलूस निकालने और उनके घरों को तोड़ने की मांग की। इस दौरान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाने में खूब नारेबाजी की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी फोर्स तैनात किया है। इधर जुमे की नमाज भी पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई।

फिलहाल इलाके में तनाव है। प्रशासन ने लोगों से शांति की अपील की है और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोपहर नमाज के बाद तोड़फोड़ और पथराव शुरू हुए।

क्या-क्या हुआ नुकसान?

इस हिंसा में आरोपियों ने एक बस को आग लगा दी, 13 अन्य बसों में जमकर तोड़फोड़ की। साथ ही 13 कारों को भी नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा, 6 घरों को भी नुकसान पहुंचाया है।

एसपी प्रदीप शर्मा ने मामले पर कहा, अबतक 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस बल सड़कों पर टियर गैस के साथ तैनात की गई है।

कैसे बढ़ा यह विवाद?

दैनिक भास्कर के मुताबिक, यह विवाद गुरुवार शाम उस समय शुरू हुआ जब एक विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री सोहेल ठाकुर (बुंदेला) बड़े राम मंदिर के सामने सुखला गली में खड़े थे। इसी दौरान ईशान मिर्जा और अन्य लोग वहां आए और कहने लगे कि यहां क्यों खड़े हैं? इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया।

इसके बाद कुछ युवकों ने सोहेल ठाकुर पर पीछे से हमला कर दिया, उन्हें सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें उपचार के लिए उज्जैन रेफर किया गया। पुलिस ने सप्पन मिर्जा, शादाब उर्फ इडली, ईशान मिर्जा, सलमान मिर्जा और नावेद के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया। इनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। आगे पढ़िए धार भोजशाला में शुक्रवार को नमाज भी होगी और बसंत पंचमी की पूजा भी, सुप्रीम कोर्ट का फैसला