मंदसौर रेलवे स्टेशन पर ‘बीफ’ ले जा रही दो मुस्लिम महिलाओं के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। रेलवे पुलिस अधीक्षक महेश जैन ने बताया कि गत 26 जुलाई को मंदसौर रेलवे स्टेशन पर भैंस का मांस ले जा रही दो मुस्लिम महिलाओं शमीम और सलमा बी से मारपीट करने के आरोप में वीडियो फुटेज के आधार पर दो महिलाओं ने रजनी तिवारी उर्फ बिट्टी और मंजू गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि मुस्लिम महिलाओं के जब्त मांस की जांच में यह गोमांस नहीं बल्कि भैंस का मांस पाया गया था।
उन्होंने बताया कि दोनों महिलाओं को भादंवि की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर पुलिस थाने से दोनों को पांच-पांच हजार रुपये के मुचलके पर छोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले इस मामले में 28 जुलाई को चार आरोपियों को मंदसौर में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार हुई महिलाओं का किसी संगठन से कोई संबंध नहीं है।
जैन ने कहा कि नीमच निवासी रजनी तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उसने बताया की वह और मंजू गुर्जर वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा से नीमच लौट रहे थे। 26 जुलाई को रतलाम पहुंचने के बाद रतलाम-आगरा फोर्ट ट्रेन से नीमच के लिये रवाना हुए तो मुस्लिम महिलायें जावरा से बैंठी, जिनसे सीट को लेकर इनकी कहा सुनी भी हुई और मंदसौर रेलवे स्टेशन पर उनके साथ मारपीट की घटना भी हुई।

