Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के पदगामपोरा गांव में एक ‘आतंकवादी’ को मार गिराया है। पुलिस के मुताबिक मारे गए इस आतंकी पर 42 वर्षीय कश्मीरी पंडित की हत्या का आरोप था। पुलिस ने मृतक की पहचान अकीब मुश्ताक भट के रूप में की है। वह शुरू में द रेजिस्टेंस फ्रंट में जाने से पहले हिज्बुल मुजाहिदीन के लिए काम करता था।
जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, “मारे गए आतंकवादी की पहचान पुलवामा के अकीब मुस्ताक भट के रूप में हुई है। उसने शुरुआत में एचएम आतंकी संगठन के लिए काम किया था, आजकल वह टीआरएफ के साथ काम कर रहा था।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पदगामपोरा इलाके में तलाशी अभियान के बाद शुरू हुई गोलाबारी में दो सुरक्षा बल के जवान भी घायल हो गए हैं।
दो दिन पहले हुई थी कश्मीरी पंडित की हत्या
26 फरवरी को पुलवामा के अचन इलाके में बैंक गार्ड के रूप में काम करने वाले संजय शर्मा को उनके घर से सौ मीटर से भी कम दूरी पर उस समय गोली मार दी गई थी, जब वह अपनी पत्नी के साथ स्थानीय बाजार से दवाइयां खरीदने जा रहे थे। इस हमले में उनकी पत्नी बाल-बाल बच गयी थी। हमले में शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई थी।
संजय शर्मा का इस गांव में अकेला कश्मीरी पंडित परिवार है। अक्टूबर 2021 में आतंकवादियों द्वारा समुदाय पर हमलों के बाद से शर्मा घाटी में मारे जाने वाले पांचवें कश्मीरी पंडित हैं। संजय शर्मा के परिवार में पत्नी सुनीता और उनके तीन बच्चे- दो बेटियां और एक बेटा है। उनकी सबसे बड़ी बेटी चौथी कक्षा में पढ़ती है।
इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सतर्कता से मामले की जांच शुरू की और पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के पदगामपोरा गांव में दोनों आतंकियों को मार गिराया।