जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक दिन पहले आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ अब खत्म हो चुकी है। दो आतंकी मारे गए हैं। उनके पास से भारी तादाद में गोला बारूद बरामद हुआ है।
मुठभेड़ पुलवामा के गासू गांव में बुधवार को शुरू हुई थी। मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई, जब सेना की 53 राष्ट्रीय राइफल्स, पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की 183वीं बटालियन ने मिलकर गांव में तलाशी अभियान चलाया। गांव में एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। आतंकियों के खिलाफ सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर अभियान चलाया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मारे गए आतंकी लश्कर ए तैयबा के मेंबर थे। एसपी तेजिंदर सिंह ने बताया कि मारे गए आतंकियों में से एक लोकल है, जबकि एक पाकिस्तान से है। उधर, पुलिस ने उन आरोपों को खारिज किया है कि इलाके में हिजबुल का कमांडर बुरहान वानी भी छिपा हुआ था।
Of the two terrorists neutralized, one is a local and one is a Pakistani-Tejinder Singh,SP on Pulwama(J&K) encounter pic.twitter.com/ld581oYQjo
— ANI (@ANI_news) December 31, 2015