आज (बुधवार) सुबह कोलकाता में जमात-उल मुजाहिद्दीन-बांग्लादेश (जेएमबी) के दो संदिग्ध आतंकियों को एसटीएफ ने पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक एसटीएफ को सूचना मिली थी जिसके बाद उसने कार्रवाई करते हुए दोनों को धर दबोचा है। वहीं दोनों संदिग्ध आतंकियों के पास से बम बनाने का सामान भी बरामद हुआ है। गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा के आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे जिसकी जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इसके बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना की ओर से जैश-ए-मोहम्मद के आंतकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई।
ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत किया गिरफ्तार: बता दें कि मुर्शिदाबाद थाने की पुलिस और एसटीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर दोनों संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों ही जमात-उल मुजाहिद्दीन-बांग्लादेश (जेएमबी) के सदस्य बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही दोनों के पास के बम बनाने का सामान भी बरामद हुआ है।
जारी है छापेमारी: बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा गया है। गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही में उत्तर प्रदेश के देवबंद में भी दो संदिग्ध आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसमें से एक ग्रेनेड का एक्सपर्ट बताया जा रहा था तो वहीं दूसरा फेक स्टूडेंट बन कर भारत में रह रहा था। इसके साथ ही दोनों के पास से कुछ जेहादी चैट्स सहित एक बंदूक और कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद हुए थे।