तमिलनाडु के नागपट्टनम जिले में पुलिसकर्मी और एक शख्स के आपसी झगड़े में दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। आरोप है कि झगड़े के दौरान पुलिसकर्मी ने गोली चला दी, जिससे मौके पर मौजूद दो लोग गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, बताया जा रहा है कि जिस बंदूक से गोली चलाई गई थी उसे बरामद कर लिया गया है।
National Hindi News, 7 May 2019 LIVE Updates:दिन भर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
क्या है मामला: पुलिस के मुताबिक डिंडीगुल निवासी 27 वर्षीय जेथन राज तिरुवदुथुराई अधीनम मठ के प्रमुख की सुरक्षा में तैनात था। रविवार को वह अपनी ड्यूटी के बाद थिरुवादुथुरई स्थित अपने घर लौट रहा था। रास्ते में रुककर वह कुछ सामान लेने लगा तभी दुकान के पास मौजूद मतिवानन से उसकी बातचीत होने लगी। इस दौरान कुछ ही देर में ये बातचीत वाद-विवाद में बदल गई और दोनों के बीच झगड़ा होने लगा और इतने में ही राज ने हवा में गोली चला दी। इसके बाद उसने मतिवानन के पैर में निशाना साधकर दो राउंड और गोली चला दी, लेकिन गोली मतिवानन के बजाय पास खड़े दो लोगों के पैर में लग गई।
पैर में लगी गोली: राज और मतिवानन के झगड़े के वक्त गोली मौके पर मौजूद 41 वर्षीय एस सेल्वाराज और 46 वर्षीय वी माथी के पैरों में लग गई, जिससे दोनों घायल हो गए। दोनों को तुरंत ही नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए तिरुवरुर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
बंदूक हुई बरामद: कुठलम पुलिस ने आरोपी जेथन राज के पास बंदूक बरामद कर ली है। पुलिस अधीक्षक सी विजयकुमार और उनकी टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच के आदेश दे दिए हैं।