ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में रविवार (1 सितंबर) को एक घरेलू एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के बाद लगी आग में दो पूर्व नौसेना कर्मियों की मौत हो गई। केंद्रपाड़ा के पुलिस अधीक्षक नीति शेखर ने बताया कि यह घटना खारीनासी गांव की है जब दोनों जिला पुलिस से उन्हें दिए गए क्वार्टर में खाना पका रहे थे। पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान नयागढ़ और गंजम जिला निवासी क्रमश: प्रकाश सामंतरे और सुशांत साहू के रूप में हुई है।
गैस के रिसाव होने से हुआ हादसाः शेखर ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि रसोई गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव होने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि पूर्व नौसेना कर्मी भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्ति के बाद जम्बू मरीन पुलिस थाने में अनुबंध के आधार पर नौका चालक के तौर पर जुड़े थे।
National Hindi News, Top Headlines 2 September 2019 LIVE: देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए क्लिक करें
इससे पहले महाराष्ट्र के धुले जिले में शनिवार को रसायन फैक्ट्री में गैस सिलेंडरों में धमाके की घटना सामने आई थी। पुलिस द्वारा घटना की सूचना दी गई थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिरपुर तालुका के वाघदी गांव में रुमिट केमसिंथ प्राइवेट लिमिटेड रसायन इकाई में सुबह करीब 9 बजकर 45 मिनट पर धमाका हुआ था। उस समय वहां तकरीबन 100 कर्मी मौजूद थे। घटनास्थल पर सैकड़ों मीटर की ऊंचाई तक काले धुएं का गुबार उठ गया। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। इस घटना में 13 लोगों के मारे जाने और 58 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई थी। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही।