हरियाणा के जींद जिले में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। एसएचओ कुलदीप ने बताया कि मुआना गांव के बेरीखेड़ा मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर होने से कैथल निवासी राजा :32: की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। घायल हुए राजेश को खानपुर पीजीआई रेफर किया गया है।
रेलवे चौकी प्रभारी बलवंत सिंह ने बताया कि रविवार सुबह लगभग 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली-लुधियाना रेलमार्ग पर जम्मू से आर रही म्रदास मेल रेलगाड़ी के आगे एक व्यक्ति ने कूदकर अपनी जान दे दी है। व्यक्ति की पहचान इंदिरा कालोनी निवासी सतपाल :49: के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। दोनों ही घटनाओं के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।