सोनीपत के कुंडली बॉर्डर के पास हुए हादसे में दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टर की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक दोनों एक कार में सवार थे और उनकी भिड़ंत कैंटर वाहन से हो गई। हादसा देर रात तकरीबन 11 बजे के बाद का बताया जा रहा है। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ही वाहनों को संभलने का मौका नहीं मिल सका।
मौके पर मौजूद लोगों जैसे-तैसे उन्हें करीबी अस्पताल में पहुंचाया लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दोनों ही मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल (नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक में स्पेशल स्टाफ) और इंस्पेक्टर रणवीर (आदर्श नगर थाने में तैनात ATO) के तौर पर हुई है।
गाजियाबाद में भी हादसा
गाजियाबाद में भी सड़क हादसे में दो पुलिस के जवानों की मौत का मामला सामने आया है। यह हादसा गाजियाबाद में देर रात हुआ। घटना गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां दो सिपाही इनोवा कार में सवार थे, बताया जा रहा है कि इनके साथ कर में बिल्डर निखिल चौधरी भी मौजूद थे।
यह दोनों सिपाही निखिल चौधरी की सुरक्षा में ही तैनात थे। पुलिस के मुताबिक निखिल चौधरी फरार है और पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। हालांकि मामला सिर्फ सड़क हादसे जोड़ कर नहीं देखा जा रहा है। इस मामले में एक सिपाही के पिता का बयान काफी सवाल खड़े कर रहा है।
सिपाही के पिता ने कहा कि आखिर वह लोग क्यों फरार हो गए जो गाड़ी में सिपाहियों के साथ मौजूद थे। उन्होंने इस हादसे को एक साजिश और हत्या करार दिया और कहा कि इसकी गहराई से जांच की जानी चाहिए। यह मामला अब तक एक सड़क हादसे के तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन पुलिस ने पिता के बयान के बाद अब ड्राइवर से पूछताछ की है और मामले की जांच की जा रही है।