गुजरात के अहमदाबाद में दो गुटों के बीच जबरदस्त पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। इस हिंसा में कई लोग घायल हुए हैं। घटना अहमदाबाद के सारनाथ थाना क्षेत्र के कलाना गांव की बताई जा रही है। इस हिंसक झड़प का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते हुए देखा जा सकता है।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों गुटों के बीच पिछले कुछ समय से पुरानी रंजिश चली आ रही थी। इसी बीच एक गुट के युवक ने दूसरे गुट के युवक के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए और दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई।

सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया, जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका। फिलहाल, दोनों पक्षों की ओर से इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस के मुताबिक, हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं और गांव में शांति बनी हुई है। घटना में शामिल संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हिंसा की असली वजह क्या थी। पुलिस ने अब तक 42 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। वहीं, ड्रोन की मदद से भी आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है।

वैसे सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से पहले भी कई राज्यों में तनाव की स्थिति पैदा हुई है। बात चाहे उत्तर प्रदेश की हो, उत्तराखंड की हो या फिर हरियाणा की, ऐसी घटनाएं काफी आम रही हैं।