दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टी 3 से दो विदेशी नागरिकों को सीआईएसएफ ने पकड़ा है। सीआईएसएफ की जांच में दोनों के पास ही फर्जी टिकट मिले थे। वहीं आरोपियों का कहना है कि वो अपनी पत्नियों को एयरपोर्ट छोड़ने आए थे।
क्या है पूरा मामला: दरअसल सोमवार को आईजीआई एयरपोर्ट के टी 3 पर सीआईएसएफ ने दो विदेशी यात्रियों को पकड़ा है। दोनों के पास से ही फर्जी टिकट मिले हैं। इनमें से एक इजरायल का रहने वाला है जबकि एक इराक का रहने वाला है।
सीआईएसएफ का क्या है कहना: सीआईएसएफ ने बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इसके साथ ही सीआईएसएफ का कहना है कि पकड़े गए इजरायली नागरिक की प्तनी लंदन जा रही थी और इराक वाले आरोपी की पत्नी इराक जा रही थी। दोनों ने ही अपनी पत्नियों को टी 3 के अंदर तक छोड़ने के लिए फर्जी टिकट तैयार किए थे।
सीआईएसएफ ने कैसे पकड़ा: दरअसल अपनी पत्नियों को छोड़ने के बाद जब आरोपी टी- 3 से बाहर निकलने के लिए रास्ता ढूंढ़ रहे थे तब सीआईएसएफ की नजर इन पर पड़ी। वहीं जब उनसे पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
पहला मामला नहीं: बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब फेक टिकट की मदद से कोई एयरपोर्ट पर घुसा है। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें एक मामला अगस्त 2018 में सामने आया था जिसमें 2 विदेशियों के सहित एक भारतीय फेक टिकट की मदद से एयरपोर्ट के अंदर घुसा था। उनका कहना था कि वो अपने परिजनों को छोड़ने के लिए आए थे। विदेशियों में एक आरोपी थाइलैंड का था और दूसरा अफगानिस्तान का। वहीं सीआईएसएफ ने उनको पुलिस के हवाले कर दिया था।
