देहात के परीक्षितगढ़ क्षेत्र में दो गुटों में रास्ते के विवाद को लेकर हुए संघर्ष में दो लोगों की मौत और पांच लोग घायल हुए हैं। तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। एसएसपी मंजिल सैनी व एसपी देहात राजेश कुमार समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। परीक्षितगढ़ के अगवानपुर गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश कुमार के मुताबिक अगवानपुर गांव निवासी अब्दुल बाकी अपने साथी नौमान के साथ बुधवार को मिल में गन्ना डालकर वापस लौट रहा था। इसी बीच गांव में सड़क निर्माण के लिए खड़ी मिस्किंग मशीन हटाने को लेकर उसका इख्तेकार पक्ष के ठेकेदार अमीन,अमीन, हबील और फरमान से विवाद हो गया था। आरोप है कि अमीन ने अब्दुल पर तमंचा तान दिया, जिसके बाद उनकी मारपीट हो गई।

उस समय तो ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझाते हुए अलग कर दिया। गुरुवार को दोपहर इसी बात को लेकर दोनों पक्ष फिर आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव भी हुआ। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गोलीबारी शुरू कर दी। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में अब्दुल के चचेरे भाई कमरूल (33) और मुजस्सिर (30) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं फहीन, कदीम, रफी और सदरूइस्लाम घायल हो गए। उधर, इख्तेकार पक्ष से वसीम को गोली लगी। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घायलों को मेडिकल के लिए भेजा। गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

एसएसपी मंजिल सैनी दहल ने पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी की। घटना के संबंध में मृतक कमरुल के पिता नुरुलइस्माल की तरफ से दूसरे पक्ष के छह से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुसार फिलहाल इलाके में हालात पूरी तरह काबू में हैं।