बेंगलुरु के एक मैट्रिमोनियल एजेंसी के विज्ञापन पर अब विवाद खड़ा हो गया है। इस विज्ञापन में कई ऐसी शर्तें हैं जिसपर लोगों ने एतराज जताया है। ‘young achievers’ नाम से निकाले गए इस एड कैंपेन में महिलाओं के लिए खास पैमाना रखा गया है। यह पैमाना है खूबसूरती का। लड़कियों के लिए शामिल किये गये इस पैमाने में आईएएस, आईआईएम और खूबसूरती को रखा गया है। मैट्रिमोनियल मीट का यह विज्ञापन एलीट क्लास वाले लोगों के लिए है। अगले महीने होने वाले मैट्रिमोनियल मीट में शामिल होने के लिए विज्ञापन कंपनी ने खास लोगों को बेंगलुरू के एक बड़े होटल में न्योता दिया है।

सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन के खिलाफ लोग काफी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। डॉ. श्रुति कपूर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि Young achievers matrimony meet इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। यंग एचिवर्स कौन हैं? डॉक्टर्स, आईआईटीयन्स, या फिर रसूखदार परिवार के लोग। यह एक बिजनेस डील हैं। यह इवेंट बिक चुका है। उनलोगों को शुभकामनाएं जो ऐसे क्लालिफिकेशन्स को देखकर शादियां करते हैं।


सोशल मीडिया पर लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आने के बाद एड एजेंसी ने माफी भी मांगी है। कंपनी ने माना है कि यंग अचीवर्स कैटेगरी में खूबसूरती का पैमान रखना गलत था। अब इवेंट में कोई क्या आएगा? यंग अचीवर्स मैट्रिमोनी 5 महीने पहले ही शुरू हुई है और बेंगलुरु में एक जुलाई को एक इवेंट हो भी चुका है। उस इवेंट को 300 डॉक्टरों ने अटेंड किया और वो बहुत बेहतरीन रहा।