Himachal Elections 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 6 सीटों के लिए दूसरी सूची भी गुरुवार (20 अक्टूबर) को जारी कर दी। इस दौरान सत्तारूढ़ बीजेपी में कई उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया गया जिसकी वजह से वहां पर खुला विद्रोह शुरू हो गया। जब इन लोगों ने उम्मीदवारों की सूची से अपना नाम गायब पाया तो इनमें से कुछ लोगों ने पार्टी छोड़ दी और कुछ लोगों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। वहीं चंबा विधानसभा का उम्मीदवार बदलने के साथ ही वहां सबसे ज्यादा हंगामा हुआ है।

बीजेपी ने चंबा से इंदिरा कपूर की जगह मौजूदा विधायक पवन नैय्यर की पत्नी नीलम नैयर को टिकट दिया है इस बार पवन नैय्यर को टिकट नहीं दिया गया था। इसके पहले बुधवार (19 अक्टूबर) को पार्टी ने इंदिरा कपूर का नाम लिया था, जिसका मौजूदा विधायक पवन नैय्यर ने विरोध किया था। नैय्यर ने अपने समर्थकों की बैठक बुलाई थी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कपूर को एक स्थानीय अदालत ने भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी ठहराया था जिसकी वजह से यहां से उम्मीदवार को बदला गया।

गुरुवार को जारी हुई दूसरी लिस्ट

बीजेपी ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार (19 अक्टूबर) को 62 नामों की पहली लिस्ट जारी की इसके एक दिन बाद गुरुवार को शेष छः सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची का ऐलान कर दिया। इसमें छह में से, बीजेपी ने कुल्लू से महेश्वर सिंह और हरोली से रामकुमार को फिर से टिकट दिया और रमेश धवाला और रविंदर सिंह रवि की सीटों को बदल दिया। इस फैसले से दोनों नेताओं के समर्थक नाराज हो गए। बीजेपी ने अपने 11 मौजूदा विधायकों को टिकट देने से इनकार कर दिया है, जिसकी वजह से पार्टी में बगावत छिड़ गई है। मंडी सदर से पार्टी के मीडिया सह प्रभारी प्रवीण शर्मा ने घोषणा की कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस छोड़ के आए नेता को टिकट देने से नाराज

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की बेटी वंदना गुलेरिया ने बीजेपी महिला मोर्चा की महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया, जब पार्टी ने उनके छोटे भाई को धर्मपुर से टिकट दिया। नालागढ़ में, बीजेपी के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया, जब पार्टी ने उस सीट पर उनकी जगह लखविंदर सिंह राणा को टिकट दिया। लखविंदर सिंह राणा हाल में ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। धर्मशाला में बीजेपी विधायक विशाल नैहरिया के करीब 200 समर्थकों ने पार्टी आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आए राकेश चौधरी को टिकट दिए जाने के बाद इस्तीफा दे दिया।

नाराज नेताओं और समर्थकों को मना रही हैः सुरेश कश्यप

करसोग में बीजेपी ने नए शामिल किए गए दीप राम कपूर को मैदान में उतारा है जिसके बाद कई युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने अपने समर्थकों के साथ इस्तीफा दे दिया। आनी निर्वाचन क्षेत्र में भी बीजेपी के सैकड़ों समर्थकों ने मौजूदा विधायक किशोरी लाल की उपस्थिति में लेफ्ट से आए लोकेंद्र कुमार को टिकट देने के विरोध में इस्तीफा दे दिया। राज्य बीजेपी प्रमुख सुरेश कश्यप ने कहा कि नेतृत्व नाराज समर्थकों और नेताओं को शांत करने की कोशिश कर रहा है।