त्रिपुरा में 18 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसके बाद से ही एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं। इन एग्जिट पोल्स में 25 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज लेफ्ट फ्रंट को बीजेपी सत्ता से हटाती हुई नजर आ रही है। एग्जिट पोल के अनुसार, त्रिपुरा के अलावा उत्तरपूर्वी भारत के राज्य मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी बड़ी पार्टी बनकर उभरती हुई दिखाई दे रही है। जनता की बात न्यूज एक्स के एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया है कि बीजेपी-इंडिजीनस पीपुल्स फ्रंट आॅफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) गठबंधन को त्रिपुरा में 51 प्रतिशत साझा वोटों के साथ 35 से 45 सीटें हाथ लग सकती हैं।

वहीं अन्य एग्जिट पोल एक्सिस माय इंडिया का अनुमान है कि बीजेपी-आईपीएफटी के हाथ 44 से 50 सीटें लग सकती हैं और अन्य के खाते में 0-3 सीटें आ सकती हैं। जनता की बात न्यूज एक्स के एग्जिट पोल के अनुसार, 25 साल से त्रिपुरा की सत्ता संभालने वाली पार्टी लेफ्ट फ्रंट को 14-23 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है तो वहीं अन्य एग्जिट पोल में लेफ्ट के हाथ 9 से 15 सीटें लगने का अनुमान लगाया गया है। वहीं सीवोटर एग्जिट पोल की बात करें तो इसमें बीजेपी और लेफ्ट फ्रंट के बीच काफी करीबी मामला बताया जा रहा है।

सीवोटर के अनुसार, सीपीआई-एम को 44.3 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 26 से 34 सीटें मिल सकती हैं। वहीं बीजेपी और उनके गठबंधन वाले दल आईपीएफटी को 42.8 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 24 से 32 सीटें मिल सकती हैं। इनके अलावा कांग्रेस के खाते में 0-2 सीटें आ सकती हैं। अगर बीजेपी त्रिपुरा में जीतती है तो ऐसा पहली बार होगा जब वहां लेफ्ट पार्टी के अलावा कोई अन्य दल सत्ता संभालेगा। आपको बता दें कि त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान हुए थे लेकिन चुनाव आयोग ने छह मतदान केंद्रों को अमान्य घोषित कर दिया था, जिसके बाद इन मतदान केंद्रों पर 27 फरवरी को फिर से मतदान हुए थे। इन चुनावों के नतीजे 3 मार्च को घोषित किए जाएंगे।