भारत के उत्तर पूर्व राज्य त्रिपुरा से बीजेपी और सीपीएम कार्यकर्ताओं के बीच खूनी झड़प की खबर है। त्रिपुरा में दो अलग अलग हिंसा की घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल हो गये हैं। पुलिस के मुताबिक पहली घटना में त्रिपुरा के छैलंगता में शराब के नशे में बीजेपी और सत्ताधारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एक कार्यकर्ता के बीच एक स्थानीय मार्केट में झड़प हो गई। इसके बाद बीजेपी और माकपा के दूसरे कार्यकर्ता भी भिड़ गये। धलाई एसपी जल सिंह मीणा के मुताबिक इस घटना में 3 लोग घायल हो गये। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से लगभग 10 किलोमीटर दूर मानू नाम की जगह पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को जब इस घटना की खबर हुई तो वे वहां गुट बनाकर घटनास्थल की ओर रवाना हो गये। लेकिन बीच रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक मानू पुलिस स्टेशन इंचार्ज पन्ना लाल साहा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को समझाने और रोकने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता वहां मौजूद सीपीएम कार्यकर्ता और पुलिसकर्मियों से ही भिड़ पड़े। इस घटना एक पुलिसकर्मी और एक माकपा कार्यकर्ता घायल हो गया।
वहीं एक दूसरी घटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बाबुल मजूमदार नाम के एक शख्स पर हमला करने का आरोप है। मजूमदार टीचर होने के साथ-साथ सीपीआई (एम) के समर्थक भी थे। हमले में उनको काफी चोटें आई थी। जिसकी वजह से गुरुवार (20 जुलाई) को हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई। इसके विरोध में सीपीआई (एम) ने बंद का ऐलान किया था। बंद में मार्केट, दुकानें, स्कूल या फिर दफ्तर किसी को नहीं खोला गया। बंद के दौरान कोई हिंसक घटना नहीं हुई। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बता दें कि त्रिपुरा में इस वक्ता मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता में है। यहां पर बीजेपी और सत्ताधारी पार्टी के बीच अक्सर हिंसक झड़प की खबरें आती रहती हैं।