केंद्र सरकार मुस्लिम महिलाओं के हित में ‘मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक-2019′ पारित कराने में जुटी है। इसके बावजूद जमीन पर स्थितियां बदलने का नाम नहीं ले रही है। लोकसभा में तीन तलाक बिल पर शुक्रवार को बहस चल रही थी। इस बीच उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पत्नी के बार-बार बेटी को जन्म देने से नाराज पति ने पत्नी को तीन बार तलाक कह कर छोड़ दिया।

घटना के बाद पीड़ित महिला ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि पति ने दूसरी शादी करने के लिए उसे तलाक दे दिया है। बुलंदशहर के पास पहासू थाना क्षेत्र की रहने वाली आसिया उर्फ आशा का निकाह 10 साल पहले अलीगढ़ के छपरा क्षेत्र में रहने वाले अंसार अहमद के साथ हुआ था।

निकाह के बाद आसिया के चार बेटियां हुईं। इनमें से दो लड़कियों की मौत हो गई। बार-बार बेटी के जन्म से नाराज ससुरालवालों ने आसिया को शारीरिक व मानसिक रूप से यातना देने के साथ ही उसे बुरी तरह से प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि महिला के पांचवी बार बेटी होने पर उसके पति अंसार ने उसे तीन बार तलाक… तलाक… तलाक कह कर छोड़ दिया

आसिया अब अपने पिता के बाद ही पहासू में रह रही है। आसिया के भाई कमरुद्दीन का कहना है कि ससुराल वालों का कहना है उसकी बहन के बेटा नहीं हो रहा है। इसके बाद उन्होंने आसिया की पिटाई की और गांव के बाहर स्कूल के पास छोड़कर चले गए।

पुलिस ने आसिया बानो की तहरीर पर पति अंसार अहमद, जेठ बशीर अहमद, ससुर नसीर अहमद, सास कनीर व ननद शबनम के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे में बुलंदशहर के एसपी ग्रामीण मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि एक आदमी द्वारा बेटी के जन्म के बाद अपनी पत्नी को तलाक देने का मामला सामने आया है।

भिवंडी में तलाक देने पर केस दर्जः महाराष्ट्र के भिवंडी में भी एक शख्स पर तीन तलाक बोलकर पत्नी को छोड़ने का केस दर्ज हुआ है। महिला ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला ने भोइवाड़ा थाने में घटना की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि पति आमिर मुख्तार आमिर मोमिन ने दो महीने पहले ही उसे तीन बार तलाक कह कर छोड़ दिया।