उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर क्षेत्र में चोपड़ा विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार हमीदुल रहमान की जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक विजय जुलूस में कथित तौर पर चली गोली 13 वर्षीय एक लड़के को जा लगी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘यह घटना रविवार (5 जून) दोपहर करीब 2 बजे घटी। सड़क के किनारे इस जुलूस को देख रहे किशोर गर अली को एक गोली लगी। कुछ स्थानीय लोगों को आरोप है कि गोली उस जुलूस से चली।’

उन्होंने कहा कि अली के परिजन उसे इस्लामपुर सब-डिवीजन अस्पताल ले गए जहां से उसे नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। ‘हमें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पूछताछ जारी है।’