उत्तरी 24 परगना जिले के किपालपुर में शनिवार (28 मई) को तृणमूल कांग्रेस की विजय रैली में अज्ञात लोगों द्वारा बम फेंके जाने से छ: बच्चों सहित नौ लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शी पुलिस अधिकारी ने कहा कि विजय रैली में बम विस्फोट से तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों सहित छ: बच्चे भी घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक तृणमूल समर्थक और एक बच्चे को नजदीकी बारासात अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि पुलिस रैली में बम फेंककर भागने वाले संदिग्धों की पहचान और जांच में जुटी हैं।