Transgenders Marriage: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज (30 मार्च) किन्नरों के सामूहिक विवाह का आयोजन हो रहा है। विश्व में पहली बार हो रहे ऐसे आयोजन में राज्य के सीएम भूपेश बघेल भी शिरकत करेंगे। कई राज्यों से दर्जन भर से ज्यादा किन्नर सामूहिक विवाह समारोह में शादी करेंगे। बता दें कि इस शादी के जरिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की भी तैयारी हो रही है। इस दौरान किन्नरों में विवाह को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
National Hindi News Today LIVE: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शादी में सीएम समेत ये लोग होंगे शामिल: दरअसल, किन्नर समुदाय को कानूनी मान्यता मिलने के बाद विश्व में पहली बार किन्नरों के सामूहिक विवाह का आयोजन आज (शनिवार) होने जा रहा है। इस शादी में मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत उनकी कैबिनेट के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

सीएम के अलावा राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आदि के शामिल होने की बात कही जा रही है। इसके अलावा मुख्य विपक्षी दल की ओर से रायपुर दक्षिण से बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल, बिलासपुर से विधायक शैलेष पांडेय और रायपुर के महापौर प्रमोद दूबे आदि कार्यक्रम में शामिल होंगे।
[bc_video video_id=”5986712063001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
सीएम बघेल कर सकते हैं कन्यादान: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो देश भर से आए करीब 15 किन्नर जोड़ों की शादी में सीएम भूपेश बघेल न केवल मौजूद रहेंगे बल्कि किन्नरों का कन्यादान भी करेंगे। बताया जा रहा है कि आज रात आठ बजे से प्रीतिभोज शुरू होगा। गौरतलब है कि इस समारोह में छत्तीसगढ़ के 6 जोड़े हैं और बाकी के जोड़े बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात और पश्चिम बंगाल से आए हैं। बता दें कि 30 मार्च को बारात निकलेगी जो पुजारी पार्क टिकरा पारा तक जाएगी।

कुंभ में हुई थी किन्नर अखाड़े की एंट्री: बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सपंन्न हुए कुंभ मेले में किन्नरों के अखाड़ों ने पहली बार प्रवेश किया था। गौरतलब है कि प्रयाग के कुंभ में केवल 13 अखाड़े ही शामिल होते थे लेकिन इस बार पहली दफा 14 अखाड़े कुंभ में शामिल हुए थे। इस 14वें अखाड़े के रूप में किन्नर अखाड़े को मान्यता मिली थी जिसकी महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी हैं।