पुलवामा हमले और वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद द्विपक्षीय तनाव के चलते बंद हुई समझौता एक्सप्रेस रविवार को फिर से शुरू हो रही है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पड़ोसी देशों ने इस ट्रेन सेवा को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक हफ्ते में दो बार चलने वाली यह ट्रेन रविवार को दिल्ली से रवाना होगी। यह ट्रेन भारत में दिल्ली से अटारी और पाकिस्तान में वाघा से लाहौर तक चलती है। रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को भारत की तरफ से जाने के बाद सोमवार को यह ट्रेन पाकिस्तान से लौटेगी। पाकिस्तान ने बालाकोट स्थित आतंकी ठिकानों पर भारत के ताबड़तोड़ हमले के बाद ट्रेन ऑपरेशन बंद कर दिया था। वहीं भारत ने भी 28 फरवरी को सेवाएं रोक दी थीं।
समझौता एक्सप्रेस की शुरुआत 22 जुलाई 1976 को हुई थी। 13 दिसंबर 2001 को हुए संसद हमले के बाद इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था। लेकिन 15 जनवरी 2004 को इसे फिर से शुरू किया गया। 27 दिसंबर 2007 को पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो पर हुए हमले के बाद इसे फिर से बंद कर दिया गया था।
गौरतलब है कि यह फैसला भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वापसी के ठीक एक दिन बाद लिया गया है। अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने उस दौरान पकड़ लिया था जब वे उनके लड़ाकू विमान F-16 को MiG-21से मार गिराने के दौरान सीमा पार कर गए थे। पाकिस्तान का यह विमान भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। अभिनंदन की वापसी को दोनों देशों के रिश्तों में फिर से सुधार की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है।