दिल्ली के मीरा बाग में एक सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना जो युवती फ्लाईओवर से गिरी थी उसकी पहचान 20 वर्षीय सपना के रूप में हुई है। सपना की हालत गंभीर बनी हुई है। उसके साथ कुणाल और जिया बनर्जी नाम के युवक-युवती भी स्कूटी पर सवार थे। पुलिस के अनुसार तीनों ही एक सलून में काम करते थे और वहीं से काम करके तीनों लौट रहे थे तभी रास्ते में विकासपुरी फ्लाईओवर पर एक कार ने टक्कर मार दी।

यूं हुई सिलसिलेवार लापरवाहीः पुलिस के मुताबिक इस दुर्घटना में कई तरह लापरवाही की गई। इन तीनों की स्कूटी एक बाइक के चलते असंतुलित हुई और कार से जा टकराई। कार की रफ्तार तेज होने के चलते लड़की उछलकर फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी। एक स्कूटी पर तीन लोग बैठे थे और तीनों ने ही हेलमेट भी नहीं लगाया था। गंभीर रूप से घायल सपना को पास के दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है वहां उसका इलाज भी चल रहा है।

पुलिस कर रही जांचः पुलिस के अनुसार सपना अपने परिवार के साथ दिल्ली के बुदेला गांव में रहती है। वहीं कुणाल पश्चिम दिल्ली के मोहन गार्डन में रहता है, जबकि जिया अपने परिवार के साथ द्वारका सेक्टर-14 में रहती है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार सपना के स्कूटी के सामने से आ रहे एक बाइक ने उसे जोर से टक्कर दी। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली में बढ़ते सड़क दुर्घटना: दिल्ली में बढ़ती गाड़ियों के साथ सड़क पर हादसे भी बढ़ रहे हैं। देश की राजधानी में सड़क हादसे की ज्यादा मामले सामने आते हैं। बता दें कि मीरा बाग में पिछले साल एक SUV के ड्राइवर ने अपना संतुलन खोया और कई गाड़ियों को कुचल दिया। यह हादसा बहुत ही भयानक था। यातायात सुरक्षा के लिए भी कई तरह के जागरूकता अभियान चलाए जाते रहे हैं। इसके बावजूद ऐसी दर्दनाक घटनाएं सामने आती रहती हैं।