मध्य प्रदेश से शर्मनाक घटना सामने आई है।जहां कई बार फोन करने के बाद भी सरकारी एंबुलेंस नहीं मिली तो युवक को मां की लाश मोटरसाइकिल से पोस्टमार्टम हाउस तक ले जानी पड़ी। मां की लाश संग युवक का वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग की भद्द पिट रही है। लोग सरकारी सिस्टम पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स, के मुताबिक टीकमगढ़ के मस्तापुर गांव निवासी कुंवर बाई की सांप काटने से मौत हो गई थी। पुलिस केस होने के कारण लाश का पोस्टमार्टम जरूरी था। ऐसे में बेटे ने कई बार नंबर डायल कर एंबुलेंस बुलाने की कोशिश की, मगर एंबुलेंस सेवा नहीं मिली।

थकहारकर बेटे ने मां की लाश को बाइक पर किसी तरह बांधी और पोस्टमार्टम हाउस लेकर पहुंचा। मध्य प्रदेश में सरकारी सिस्टम की इस संवेदनहीनता को देखकर लोग हैरान रह गए। कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिस पर सोशल मीडिया पर लोगों ने मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग की खिंचाई की। कहा कि इससे बड़ी लापरवाही और संवेदनहीनता नहीं हो सकती।