Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में मंगलवार को एक बाघिन और एक जंगली सुअर उस समय कुएं में गिर गए, जब बाघिन जंगली सुअर का शिकार करने के लिए उसका पीछा कर रही थी। न्यूज एजेंस भाषा की रिपोर्ट की अनुसार, यह घटना पेंच टाइगर रिजर्व के बफर जोन का है।

वन विभाग के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी भाषा के बताया कि चार घंटे के अभियान के बाद करीब तीन वर्षीय बाघिन और जंगली सूअर को हाइड्रोलिक मशीन का उपयोग कर कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रेस्क्यू से जुड़ी वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुएं के अंदर बाघिन द्वारा न तो सूअर के शिकार का प्रयास किया जाता है और न ही सूअर को बाघिन को कोई डर सता रहा होता है।

रिजर्व के उपनिदेशक रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना खवासा ‘बफर जोन’ के हरदुआ गांव के पास उस समय हुई, जब बाघिन अपने शिकार जंगली सूअर के पीछे दौड़ पड़ी। उन्होंने बताया कि पीछा करने के दौरान बाघिन कुएं में गिर गई और जंगली सूअर भी हमले से बचने की कोशिश करते हुए उसी जलाशय में गिर गया।

हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से कुएं में पिंजरा डाल बाघिन को पकड़ा गया

रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि बाघिन को पानी में संघर्ष करते हुए देखने के बाद रस्सी की मदद से एक खाट को कुएं में उतारा, जिसपर वह बैठ गयी। उन्होंने बताया कि बचाव दल ने हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से कुएं में पिंजरा डाला और बाघिन को सुरक्षित पकड़ लिया।

अधिकारी ने बताया कि जंगली सूअर को भी इसी तरह बचाया गया। उन्होंने बताया कि दोनों जंगली जानवरों को बचाने के लिए करीब 60 बचावकर्मी अभियान में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्य वन्यजीव संरक्षक ने बाघिन को सागर जिले के वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व के अंतर्गत नौरादेही वन्यजीव अभयारण्य में छोड़ने का निर्देश दिया है।

Cheetah News: कुनो में दो शावकों का जन्म

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में मादा चीता वीरा ने मंगलवार को दो शावकों को जन्म दिया। इन शावकों के जन्म के साथ ही उद्यान में अब चीतों की संख्या 26 हो गयी है, जिनमें 14 शावक शामिल हैं।

चीन में टाइगर का यूरिन बेच रहा जू, इस बीमारी के इलाज का कर रहा दावा, 600 रुपये की है एक बोतल

राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया, “मध्यप्रदेश की ‘जंगल बुक’ में दो चीता शावक शामिल हुए हैं। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्य में चीतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज मादा चीता वीरा ने दो शावकों को जन्म दिया है।”

राजाजी से जम्मू तक बाघ की 500 किमी यात्रा का दावा, सेना ने दिखाई फोटो, वन विभाग ने बताया फर्जी

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चीतों की संख्या में वृद्धि के साथ ही राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है और रोजगार के नए द्वार खुल रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम चीतों के साथ-साथ सभी वन्यजीवों के संरक्षण, संवर्धन और पुनरुद्धार के लिए हमेशा तत्पर हैं।”

(इनपुट – भाषा)