पश्चिम बंगाल के सुंदरबन इलाके में बीते दिनों एक खौफनाक घटना हुई। एक शख्स यहां के जंगली इलाकों में केकड़े पकड़ने के लिए गया था। इसी दौरान एक खूंखार बाघ आया और उसे गर्दन से पकड़कर घसीटता हुआ जंगल में ले गया। एक वन अधिकारी ने मंगलवार (30 जुलाई) को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना राज्य के दक्षिण 24 परगना जिले के गोसाबा में सोमवार (29 जुलाई) को हुई। बता दें कि सोमवार को ही अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस था।

दोस्त पीछे-पीछे गए लेकिन बचा नहीं पाएः अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, ‘बाघ ने 48 वर्षीय अर्जुन मंडल को गले से उस समय खींचा, जब वह अपने दो दोस्तों के साथ सदक्खली वन के पास केकड़े पकड़ रहा था।’ अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के दोस्त धुर्बा मंडल और परितोष मृदा बाघ के पीछे-पीछे गए लेकिन अर्जुन को बचा नहीं सके।

National Hindi News, 30 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

इसी महीने में बाघ का तीसरा हमलाः उन्होंने कहा, ‘वापस लौटकर दोनों ने अर्जुन मंडल के परिवार और सजनखली रेंज कार्यालय को घटना की जानकारी। इसके बाद उसकी तलाश के लिए अभियान शुरू किया गया लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।’ अधिकारी ने बताया कि सुंदरबन में बाघ द्वारा इस महीने मानव पर किया गया यह तीसरा हमला है।

Bihar News Today, 30 July 2019: बिहार से जुड़ी सभी खास खबरों के लिए क्लिक करें

बता दें कि इससे पहले 8 और 9 जुलाई को भी दो ऐसे ही मामले सामने आए थे। सुंदरबन में दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं को बाघ घसीटकर ले गया था। इनमें से एक महिला का कुछ पता नहीं चला, जबकि एक 37 वर्षीय महिला अंबाजन खातून का शव बाघ थोड़ी दूर छोड़ गया। इस इलाके में खूंखार बाघों की मौजूदगी के चलते प्रशासन ने चेतावनी भी दे रखी है लेकिन लोग घने जंगलों में चले ही जाते हैं। इसी के चलते कई बार हादसे हो जाते हैं।