केरल में रविवार देर रात एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई, जब कोच्ची से 45 किमी की दूरी पर करुकट्टी स्टेशन के पास तिरुवनंतपुरम-मंगलौर एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। दक्षिण रेलवे ने इस घटना के बाद बयान जारी कर बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। यह घटना रविवार देर रात करीब दो बजकर 30 मिनट पर हुई, जब शनिवार रात आठ बजकर 40 मिनट पर तिरुवनंतपुरम से रवाना हुई ट्रेन नंबर 16347, तिरुवनंतपुरम-मंगलौर एक्सप्रेस के 12 डिब्बे एर्नाकुलम जिले में अलुवा और कराकुट्टी स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गये।

दक्षिण रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना के बाद यात्रियों को कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की 11 बसों और लोकल ट्रेनों की मदद से कोच्चि और त्रिशूर पहुंचाया गया। डिरेलमेंट की वजह से एर्नाकुलम-त्रिशूर मार्ग की दोनों लाइनों पर यतायात बाधित है। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए ट्रैक की मरम्मत और यातायात बहाल करने में करीब 6 से दस घंटे का वक्त लग सकता है। केरल के बड़े स्टेशनों को जोड़ने वाली कुछ लोकल ट्रेनें इस घटना के कारण रद्द कर दी गई हैं।

Read Also:साक्षी ने पीएम मोदी को खत लिखकर मांगा ओलंपिक की तैयारी के लिए ग्राउंड, मिला यह जवाब

तिरुवनंतपुरम से मिली खबर के मुताबिक इस मार्ग से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की पांच ट्रेनों, त्रिवेन्द्रम-मुंबई, कन्याकुमारी-बेंगलूरु, अलपुझा-धनबाद, त्रिवेन्द्रम-गोरखपुर राप्तीसागर, त्रिवेन्द्रम-हैदराबाद सबरी एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया है। इस रूट पर यातायात बहाल होने तक ये सारी ट्रेनें तिरुनेलवेली इरोड मार्ग से होकर जाएंगी है।

Read Also:1993 बम धमाकों के बारे में शरद पवार ने बोला था झूठ, गूगल आज भी उसे बताता है सच

गुरुवयूर त्रिवेन्द्रम इंटरसिटी और इसकी जोड़ी ट्रेन, एर्नाकुलम कन्नूर एक्सप्रेस, 29 अगस्त को जाने वाली अलपुझा कन्नूर एक्सप्रेस तथा 30 अगस्त को जाने वाली 16305 कन्नूर एर्नाकुलम एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। कुछ अन्य ट्रेनों को भी आंशिक रुप से रद्द किया गया है। तिरुवनंतपुरम से चलने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस और वेनाड एक्सप्रेस एर्नाकुलम तक जाएंगी।