बिहार में विपक्ष कानून व्यवस्था की खस्ता हालत को लेकर शुरू से ही सत्ता पक्ष पर निशाना साधता रहा है। हालांकि सरकार विपक्ष के इन आरोपों को नकारती रही है लेकिन इस बार बिहार के सारण जिले के जिलाधिकारी (डीएम) के घर में ही लाखों के गहने और कैश की चोरी हो गई है। इतना ही नहीं डीएम के घर तीन महीने के अंदर ये दूसरी बार चोरी हुई। इस घटना के बाद आम लोगों में डर बैठ गया है कि आला पुलिस अधिकारी के घर सुरक्षित नहीं है तो उनके घर कैसे सुरक्षित रहेंगे।

पुलिस के मुताबिक डीएम सुब्रत कुमार सेन का घर सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में स्थित है। घर में कई महीनों से ताला लगा था लेकिन शनिवार सुबह को ताला टूटा देख आसपास के लोग दंग रह गए। इसके बाद पडोंसियों ने तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया और केस दर्ज कर चोरी की वारदात की जांच-पड़ताल में जुट गई है और टूटे हुए तालों की जगह घर में नए ताले जड़ दिए गए हैं।

फिलहाल पुलिस का कहना है कि डीएम के घर से कितने लाख की चोरी हुई है, इस बात की सही जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। पुलिस को संदेह है कि चोरी की वारदात को शुक्रवार की रात को अंजाम दिया गया होगा। मामले में थानेदार प्रशांत कुमार ने बताया कि चोरी के संबंध में जांच शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि तीन महीने के अंदर दूसरी बार डीएम के घर लुटेरों ने अपना हाथ साफ किया है।

उल्लेखनीय है कि इधर राज्य के हाजीपुर स्थित सिनेमा रोड बाजार में एक साथ चालीस दुकानों में चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है। इससे पहले चोरों ने बाजार में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे उखाड़ दिए। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक 40 दुकानों के ताले तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान दो दुकानों से उन्होंने लाखों के सामान की चोरी की और फिर बड़े आराम से फरार हो गए।