Worship Before Theft: क्या कभी आपने सोचा है कि कोई चोर मंदिर में चोरी करने से पहले पूजा भी करता है। आज हम आपको ऐसे ही चोर की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने मंदिर में चोरी करने से पहले मां लक्ष्मी को हाथ जोड़कर प्रणाम किया और उनका आशीर्वाद लिया। चोर ने माता की पूजा करने के बाद मंदिर की दान पेटी को उठाया और चलता बना। इस पूरी घटना का वीडियो मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर का है जहां एक मंदिर में चोरी का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में चोर ने कैसे चोरी की घटना को अंजाम दिया है ये साफ तौर पर देखा जा सकता है। ये घटना माडोताल के सूखा गांव की है जहां शुक्रवार (5 अगस्त) की रात को चोरी हुई थी। मंदिर के पुजारी ने इस चोरी की घटना के बारे में पुलिस को बताया। चोर मंदिर से तीन दान पेटियों सहित कुछ बर्तन और दो बड़े घंटे भी चोरी करके ले गया।

CCTV में कैद हुई चोरी की घटना

चोरी की इस घटना का वीडियो जब सीसीटीवी में देखा गया तो पूरी घटना के बारे में पता चला। अब इस वीडियो को लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चोर मंदिर में घुसते ही सबसे पहले माता लक्ष्मी के आगे हाथ जोड़कर खड़ा हो जाता है और फिर एक दानपेटी के बाक्स को लेकर बाहर निकल आता है।

चोर ने मुंह ढंककर दिया चोरी को अंजाम

वीडियो में साफ तौर पर ये देखा जा सकता है कि कैसे ये चोर अपना मुंह ढंककर चोरी करने के लिए मंदिर में घुसा है। इस चोर को ये बात जरूर मालूम रही होगी कि मंदिर में सीसीटीवी कैमरा लगा है तभी इसने अपना मुंह ढंक लिया था। इस नकाबपोश चोर ने मंदिर में रखे कीमती सामानों और दान पेटी को लेकर चलता बना। कपड़े से चेहरा ढंका होने की वजह से कोई भी इसकी पहचान नहीं कर पा रहा है।