Changur Baba News In Hindi: छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन की पोल अब खुल चुकी है, पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे भी हो रहे हैं। छांगुर के धर्मांतरण रैकेट को लेकर तो काफी कुछ पता चला ही है, इसके अलावा उसके फंडिंग नेटवर्क को लेकर भी रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब इसी कड़ी में छांगुर बाबा के फंडिंग नेटवर्क के बारे में 6 विस्फोटक बातें पता चली हैं। ये बातें बताने के लिए काफी हैं कि किस तरह से अलग-अलग खातों में पैसे डाल जांच एजेंसियों को भी चकमा देने का काम हो रहा था।

खुलासा नंबर 1- नीतू और नवीन के खातों में 32 करोड़ रुपये डाले गए
खुलासा नंबर 2- नीतू उर्फ नसरीन के 8 बैंक खातों में 16 करोड़ रुपये मिले
खुलासा नंबर 3- नवीन उर्फ जलालुद्दीन के खातों में 18 करोड़ जमा हुए
खुलासा नंबर 4- विदेशों से मिली फंडिंग का दनादन हुआ इस्तेमाल
खुलासा नंबर 5- हजारों मुस्लिम लड़कों को कैश में पेमेंट दी गई
खुलासा नंबर 6- ATS ने बैंकों से सभी खातों का विवरण मांगा है

छांगुर को लेकर खुलासे क्या बताते हैं?

अब यहां पर दो खुलासे ज्यादा अहम हैं- एक तो यह रहा कि कई मुस्लिम लड़कों को कैश में पेमेंट हुई है, यानी कि धर्मांतरण करवाने के लिए काफी पैसे खर्च किए गए। इसके ऊपर दूसरी अहम बात यह है कि अलग-अलग खातों में पैसे जमा करवाए गए। वैसे पूछताछ में ही एक और बात पता चली है, छांगुर बाबा कभी भी अपने धंधे को लेकर सीधी बातचीत नहीं करता था। उसने कई सारे कोडवर्ड बना रखे थे, उन्हीं का इस्तेमाल कर वो अपने इस रैकेट को आसानी से चला रहा था।

जब पुलिस ने छांगुर बाबा से सख्ती से पूछताछ की तो उसने इस बात को स्वीकार किया कि जब भी वो अपने गुर्गों से बात करता था तो वो ‘प्रोजेक्ट’, ‘मिट्टी पलटना ‘काजल लगाना’ और ‘दर्शन’ जैसे कोड वर्ड का लगातार इस्तेमाल करता था। यहां पर प्रोजेक्ट का मतलब लड़की था, मिट्टी पलटने का मतलब धर्म परिवर्तन, काजल लगाने का मतलब ब्रेनवॉश था और दर्शन का सीधा मतलब पीड़िता को बाबा से मिलवाना था।

पीड़ित लोग आ रहे सामने

छांगुर बाबा इतना ज्यादा चालाक था कि वो लड़कियों को फंसाने के लिए उन्हें विदेशी यात्रा, नौकरी और छात्रवृत्ति का लालच देता था। लेकिन अब उसके खिलाफ कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। एक तरफ उसकी संपत्ति जब्त हो रही तो वहीं बलरामपुर में उसकी आलीशान कोठी के खिलाफ बुलडोजर एक्शन हो चुका है। अब एक तरफ जांच एजेंसी का एक्शन जारी है तो वहीं दूसरी तरफ अब पीड़ित लोग भी सामने आ रहे हैं।

ऐसी ही एक पीड़िता ने इस बाबा को लेकर बड़ी जानकारी दी है। उसका कहना है कि मैं तीन महीने पहले ही बचकर वापस घर आई थी। लेकिन फिर मिराज नाम का लड़का हमारे घर में आया और मेरे पिता को मेरी और दूसरी लड़कियों की कुछ आपत्तिजनक वीडियो दिखाईं। मेरे पिता ने वो वीडियो डिलीट करने के लिए बोला तो वो सिर्फ कहा कि अगर पापा अपनी छोटी बेटी की शादी उससे करवा देंगे, तो वो डिलीट कर देगा। मेरे पापा ने उसे एक रॉड से मारा और वो मर गया। मेरे पिता ने एक शिकायत भी दर्ज करवाई, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। मिराज के परिवार वाले समाजवादी पार्टी से हैं, उसके परिवार वाले कई मुस्लिम लोगों के साथ आए थे, उन्होंने मुझे और मेरे भाई को मारने की धमकी तक दी।

ये भी पढ़ें- छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन की पूरी कहानी