कोलकाता में आयोजित विपक्ष की रैली पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा, ‘‘यह महागठबंधन उनके नहीं, बल्कि देश के लोगों के खिलाफ है। ये राजनीतिक पार्टियां सिर्फ इसलिए साथ आई हैं, क्योंकि उनके नेता अब जनता का पैसा नहीं लूट पा रहे हैं। अब यह लड़ाई जनता और महागठबंधन के बीच की है।’’ मोदी शनिवार को सिलवासा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। वे यहां मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने आए थे।
डर की वजह से एकजुट हो रहे विपक्षी दल : पीएम मोदी ने कहा, ‘‘देशभर के विपक्षी दल कोलकाता में डर की वजह से एकजुट हुए हैं और मदद की गुहार लगा रहे हैं। पश्चिम बंगाल में बीजेपी का सिर्फ एक विधायक है, लेकिन वहां बीजेपी से बचने के लिए, पूरे हिंदुस्तान के विपक्षी दल एकजुट हुए हैं। एक विधायक वाली पार्टी ने उनकी नींद हराम कर दी है, क्योंकि हम सत्य के मार्ग पर चलने वाले लोग हैं। एक विधायक होने की वजह से हिंदुस्तान की सारी जमात वहां एकजुट होकर बचाओ-बचाओ के नारे लगा रही है। इनकी जमीन खिसक रही है और डर के मारे इकट्ठे हो रहे हैं।’’
उन्हें खटक रही मेरी साफ नीयत : पीएम बोले, ‘‘मेरी साफ नीयत और स्पष्ट नीति उनको खटक रही है। इनको तकलीफ होती है, इनको दिक्कत है कि मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई क्यों कर रहा है? इन सत्ता के गलियारों में घूमने वाले बिचौलियों को मोदी ने बाहर क्यों निकाल दिया। इन्हें गुस्सा आ रहा है, गरीबों का अधिकार छीनने वाले, उनकी राशन का पेंशन, इसको हड़पने वाले बिचौलियों-दलालों को बाहर क्यों कर रहे हैं?’’
मोदी पर शुरू और मोदी पर खत्म होती है इनकी दुनिया : पीएम ने कहा, ‘‘इन लोगों की दुनिया मोदी से नफरत करने से शुरू होती है और मोदी को गालियां देकर खत्म हो जाती है। मेरी दुनिया, मेरी सुबह 125 करोड़ देशवासियों के कल्याण के संकल्प के साथ शुरू होती है और दिनभर पसीना बहाकर जब रात को सोने जाता हूं तो आज कितना काम किया, इस पर लगा रहता हूं।’’
विपक्ष के पास विजन ही नहीं : पीएम मोदी बोले, ‘‘इनकी दुनिया अपने भाई-भतीजों को आगे बढ़ाने पर केंद्रित है। मेरी दुनिया 125 करोड़ देशवासियों को आगे बढ़ाने में समाई है। इनकी दुनिया में भारत के विकास के लिए विजन नहीं है। भारत के भविष्य की बात नहीं है। वहीं, मेरी कोशिश भारत को 21वीं सदी में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश बनाने की है।’’