मध्यप्रदेश में सिवनी के धार जिले में एक किन्नर द्वारा लूटपाट का मामला सामने आने के एक महीने बाद पुलिस ने सोमवार (2 अप्रैल) को आरोपी और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया। दरअसल नेग मांगने के बहाने एक शख्स खुद को किन्नर बताकर एक घर में बहाना बनाकर घुसा। इसके बाद घर में महिला को अकेला पाकर उसके साथ लूट-पाट की। इस लूटपाट में किन्नर ने महिला द्वारा पहने हुए जेवर और उसके घर से कीमती सामान लूट कर फरार हो गया। एक महीने की लंबी जद्दोजहद के बाद किन्नर जब पुलिस की पकड़ में आया तो पता चला कि वह असली नहीं नकली किन्नर था।
National Hindi News, 2 April 2019 LIVE Updates: जानें दिनभर की अपडेट्स
किन्नर बनकर घटना को दिया अंजामः पुलिस अधीक्षक एएसपी गोपाल खांडेलकर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम लक्ष्मण नाथ है। पुलिस ने बताया कि लक्ष्मण नाथ भेष बदलकर लोगों को ठगने में माहिर है। इस बार उसने एक किन्नर का भेष बदलकर मध्यप्रदेश के घर में घटना को अंजाम दिया।
क्या है पूरा मामला: आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर बीते 26 फरवरी को बबरिया रोड पर कोहका में लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी ने बताया कि वह नेग मांगने के बहाने घर में घुसा। उसके बाद जब आरोपी को घर में महिला के अकेले होने का पता चला तो वह महिला को धमकाकर उसका जेवर और कार को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इन दोनों आरोपियों को सादलपुर से गिरफ्तार किया।
चोरी का सामान बरामदः पुलिस अधीक्षक एएसपी गोपाल खांडेलकर ने बताया कि आरोपियों से जेवर और अन्य लूटपाट का सामान और चोरी की गई कार को बरामद कर लिया गया है। दोनों आरोपी लुटेरों को सोमवार कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।