शहर में एटीएम के प्रोग्रामिंग सिस्टम को हैक कर बैंकों को 25.40 लाख रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है। खास बात यह है कि एक ही दिन में अलग-अलग जगहों पर चार एटीएम की प्रोग्रामिंग हैक कर उन्हें सेंट्रल सर्वर से डिस्कनेक्ट करने की घटना हुई है। दो मामलों में सेक्टर-20 और 24 की पुलिस ने आइटी एक्ट में एफआइआर दर्ज की है, जबकि दो में अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।
साइबर क्राइम एक्सपर्ट किसलय चौधरी के मुताबिक, एटीएम की कार्यप्रणाली के जानकार ही ऐसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं, जिसमें एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किए बगैर मशीन से रिवर्स मोड में काम कराया गया है। यानी केवल बटन दबाने से एटीएम ने रुपए उगलने शुरू कर दिए। तीन जगहों पर अपनी पहचान छिपाने के लिए बदमाशों ने सीसीटीवी का कनेक्शन ही काट दिया था।
सेक्टर-27 के ओबीसी बैंक की शाखा के सीसीटीवी में यह अनोखा फर्जीवाड़ा रिकार्ड हुआ है। 40 मिनट की रिकार्डिंग देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए हैं। सेक्टर-27 में विनायक अस्पताल के पास ओबीसी बैंक की शाखा है। शाखा के साथ बैंक का एटीएम भी है। 31 जनवरी (रविवार) को बैंक बंद था। एटीएम मशीन के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में सुबह 9.10 बजे एक युवक अंदर आता दिखाई दिया। उसने अपने बैग से एक पेचकस जैसी चाबी निकालकर एटीएम मशीन के बटन वाले हिस्से को खोला। फिर अपने बैग से कीपैड निकालकर कुछ टाइप किया, जिसके बाद एटीएम मशीन की स्क्रीन पर अन्य भाषा में संदेश लिखा आया।
युवक ने अपने मोबाइल के कैमरे से उस स्क्रीन की फोटो खींचकर व्हाट्सऐप से कहीं भेजी। कुछ ही देर में उसके मोबाइल पर मैसेज पहुंचा, जिसे देखकर युवक ने एटीएम मशीन का बटन दबाया, तो रुपए बाहर निकलने शुरू हो गए। 40 मिनट के दौरान उसने करीब 12 बार मशीन के अलग-अलग बटन दबाकर 5.40 लाख रुपए निकाले। अगले दिन बैंक अफसरों को इसका पता चला। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने फुटेज देखने के बाद आइटी एक्ट में मामला दर्ज किया है। हालांकि पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए अभी तक खास प्रयास नहीं किए हैं। घटना के बाद से अब तक यह एटीएम बंद है। उसी दिन सेक्टर-24 में आइसीआइसीआइ बैंक, सेक्टर-49 में यस बैंक और एक्सिस बैंक के एटीएम में भी इसी तरह से सेंध लगाई गई। बैंक से अलग लगे एटीएम में बदमाशों ने सीसीटीवी सिस्टम को पहले ही बंद कर दिया। इससे बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई। इन एटीएम में पैसे डालने का कांट्रैक्ट एक प्राइवेट कंपनी के पास है।
इस कंपनी के नोएडा ब्रांच मैनेजर रमेश कुमार सेठ ने बताया कि सेक्टर-49 के यस बैंक में 31 जनवरी की सुबह 6.30 बजे सीसीटीवी का कनेक्शन कट गया था। इस एटीएम से 2.60 लाख रुपए निकाले गए हैं। उसी दिन सेक्टर- 49 के एक्सिस बैंक से 8.40 लाख रुपए निकाले गए हैं। इस एटीएम में सीसीटीवी कैमरा पहले से काम नहीं कर रहा था।
वहीं सेक्टर-24 में आइसीआइसीआइ बैंक का सीसीटीवी कनेक्शन दोपहर 2.10 बजे बंद हुआ था। इस एटीएम से 9 लाख रुपए निकाले गए थे। थाना सेक्टर- 24 की पुलिस ने नौ फरवरी को मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन थाना सेक्टर-49 के दोनों मामले अभी दर्ज नहीं हुए हैं। थाना सेक्टर-20 के एसएचओ अमर नाथ यादव ने बताया कि फुटेज देखने के बाद एफआइआर दर्ज कर ली गई है।