गुजरात सरकार ने जिला अधिकारियों को एक सर्कुलर जारी करते हुए फेमस ऑनलाइन गेम प्लेयरअननोन्स बैटलग्राउंड यानी पबजी पर बैन लगाने को कहा है। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि बच्चों में पनप रही पबजी गेम खेलने की आदत को जल्द से जल्द छुड़ाया जाए। अधिकारियों ने बताया कि बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए गुजरात राज्य आयोग की सिफारिशों के बाद राज्य के प्राथमिक शिक्षा विभाग ने ये सर्कुलर जारी किया है। गौरतलब है कि इससे पहले ब्लू व्हेल गेम को भी बैन किया गया था।

पॉपुलर गेम है पबजी: गौरतलब है कि मोबाइल पर खेले जाने वाला पबजी काफी पॉपुलर गेम है। इसके चलते बच्चे पढ़ाई से भटक रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ऐसी खबर आई थी की महाराष्ट्र सरकार ने भी इस गेम पर रोक लगा दी है हालांकि ये महज अफवाह निकली थी। लेकिन गुजरात सरकार ने इस बात पर सख्ती दिखाते हुए बाकायदा नोटिस जारी किया है। इससे पहले ब्लू व्हेल गेम के वजह से कुछ बच्चों की जान गई थी। जिसके बाद ब्लू व्हेल को बैन कर दिया गया था।

20 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड: बता दें कि भारत में पबजी ने काफी जल्दी अपना मार्केट बना लिया था और ये गेम सभी को काफी पसंद आ रहा था। जानकारी के मुताबिक इस गेम को करीब 20 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। बच्चों के साथ ही कॉलेज स्डूटेंट्स और यहां तक की बड़े बुजुर्गों पर भी इस गेम का असर देखने को मिल रहा है। बता दें इस गेम में आपको मिशन्स मिलते हैं जो पूरे करने होते हैं। धीरे धीरे करते हुए इसके मिशन हार्ड होने लगते हैं। बता दें कि इस गेम के ग्राफिक्स ने सभी को अट्रैक्ट किया है।