जम्‍मू-कश्‍मीर के बडगाम ज‍िले में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। चदूरा तहसील कार्यालय के एक कर्मचारी को आतंकवादियों ने गोली मार दी। जिसके बाद इलाज के दौरान राहुल भट नाम के उस शख्स ने एसएमएचएस अस्पताल में दम तोड़ दिया। गुरुवार (12 मई 2022) की दोपहर चदूरा स्थित तहसील कार्यालय में आतंकवादी घुस आए और राहुल भट नाम के एक कर्मचारी को गोली मार दी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित को गोली मार दी थी। राहुल भट नाम के कर्मचारी को तहसील कार्यालय के अंदर गोली मारी गई। पुलिस की जानकारी के मुताबिक उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। आतंकवाद‍ियों ने कश्‍मीरी पंड‍ित पर टारगेटेड हमले को अंजाम द‍िया है। उधर, आतंकी हमले की सूचना पर सुरक्षा बलों और जम्‍मू-कश्‍मीर पुल‍िस की ओर से इलाके में सर्च अभ‍ियान चलाया जा रहा है।

आतंकवादियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन: हमले की जिम्मेदारी जैश से संबंधित आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स (टीआरएफ) ने ली है। पुलिस के मुताबिक, हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घटना को अंजाम देकर भाग रहे आतंकवादियों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं घटना स्थल के आसपास लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जांच से पता चला है कि हमले में दो आतंकवादी शामिल थे और उन्होंने सरकारी कर्मचारी पर पॉइंट-ब्लैंक रेंज से गोली चलाने के लिए पिस्तौल का इस्तेमाल किया।

उमर अब्दुल्ला ने की हमले की निंदा: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा, ”मैं राहुल भट्ट पर जानलेवा आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं। राहुल चदूरा में तहसील कार्यालय में कार्यरत एक सरकारी कर्मचारी थे जहां उन पर हमला किया गया। लक्षित हत्याएं जारी हैं और भय का वातावरण बढ़ रहा है। राहुल के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।” वहीं, इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता अश्विनी हांडा ने घाटी में कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहने के लिए सरकार पर निशाना साधा।

आतंकी संगठन ने वारदात के बाद मैसेज जारी कर कहा, ”आज बडगाम के चडूरा में हिंदू आतंकी की हत्या की कश्मीर टाइगर जिम्मेदारी लेता है। हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हिंदू दफ्तरों में जो भी मुसलमानों को परेशान करेगा, उसका यही अंजाम होाग। अगर भविष्य में किसी ने मुसलमानों को तंग करने की कोशिश की तो उन्हें भी यही नतीजा भुगतना होगा।”