Terror Attack in Pulwama: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी हमला हुआ है, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि दो मजदूर इस हमले में घायल हो गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया, ‘पुलवामा के गंदूरा इलाके में आतंकियों ने कुछ मजदूरों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में एक मजदूर की मौत हो गई है और दो मजदूर घायल हुए हैं।’
पुलवामा के गदूरा इलाके में आतंकियों ने प्रवासी मजदूरों पर ग्रेनेड हमला किया जिसमें मारे गए मजदूर की पहचान मोहम्मद मुमताज के रूप में की गई है। मोहम्मद मुमताज बिहार के सकवा परसा निवासी हैं जबकि घायल हुए दोनों मजदूर बिहार के रामपुर निवासी मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल के रूप में की गई है।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि इस हमले के बाद पूरे इलाके की घेरेबंदी कर ली है और सर्च ऑपरेशन चलाया है। आपको बता दें कि बीते दिनों कश्मीर में आतंकियों ने खूब लक्षित हमले किए थे जिसमें मजदूर से लेकर सरकारी कर्मचारी तक शामिल थे। पिछले दो महीनों से इन हमलों में कमी आई थी लेकन एक बार फिर गुरुवार को कश्मीर में ऐसा ही लक्षित हमला दिखाई दिया।
370 हटाने की चौथी बरसी पर किया हमला
पुलवामा में आतंकी हमले को कश्मीर से 370 के निष्प्रभावी बनाने की चौथी बरसी से जोड़कर देखा जा रहा है। आतंकिवादियों ने मजदूरों पर ये हमला तब किया है जब देश में आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न मनाया जा रहा है। 15 अगस्त को देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएगी जिसकों लेकरआतंकियों ने जश्न में खलल डालने की कोशिश की है। इसके अलावा 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से ऑर्टिकल 370 के रिमूवल की चौथी वर्षगांठ भी है।