राजस्थान के जोधपुर में एक बार फिर माहौल तनावपूर्ण हो गया है। शहर के कबूतरों का चौक में चाकूबाजी की घटना के बाद से हालात बिगड़ गए हैं। चौक में दानिश नाम के एक युवक को चाकू मारा गया है। इस घटना के बाद वहां तोड़फोड़ की सूचना मिली है। पुलिस ने चाकू मारने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है और घायल दानिश को एमजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

घटना की पुष्टि डीसीपी भुवन भूषण यादव ने की है। इससे पहले जोधपुर में 2 मई की रात झंडे-लाउडस्पीकर को लेकर हिंसा भड़क गयी थी। इस मामले में पुलिस ने 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही शहर में कई दिनों तक कर्फ्यू लगा था और इंटरनेट सर्विस भी बंद कर दी गयी थी।

पहले भी हुई थी हिंसा: राजस्थान के जोधपुर में जालौरी गेट और कबूतर चौक में ईद के मौके पर हिंसा हुई थी। कुछ लोगों ने दुकानों में तोड़फोड़ की थी। आरोपियों ने बच्चों के साथ मारपीट की थी और गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया था। शहर में दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प के बाद तनाव पैदा हो गया था।

प्लानिंग के साथ आए शहर में जमकर उत्पात मचाया था। उपद्रवियों ने तेजाब से भरी बोतलें घरों पर फेंकी और दहशत फैलाने के लिए तलवारें लहराई। कबूतरों का चौक में दीपक परिहार नाम के शख्स की पीठ पर चाकू से हमला भी किया गया था। शहर के 14 से ज्यादा मोहल्लों में उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए पत्थरबाजी की थी।

कैसे शुरू हुआ था विवाद? जोधपुर के जालोरी गेट पर परशुराम जयंती पर भगवा झंडा लगा था। 2 मई की शाम प्रशासन की मीटिंग में तय हुआ था कि 3 मई को ईद पर मुसलमान हर साल की तरह झंडा और लाउडस्पीकर लगाएंगे। जिसके बाद बड़ी संख्या में बीजेपी के लोगों ने मौके पर पहुंचकर ईद के झंडे और लाउडस्पीकर उखाड़ दिए थे। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रात एक बजे बड़ी संख्या में लोगों ने जालौरी गेट पर पहुंचकर पथराव किया था। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे।