पटियाला के जुझार नगर में 10 डॉगी ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। साथ ही, पेट व चेहरे पर करीब 17 जगह काट लिया। पीड़ित 10 मिनट तक जूझता रहा और किसी तरह अपनी कार तक पहुंचकर जान बचाई।

पार्क से घर लौट रहे थे पीड़ित

प्राइवेट स्कूल के मैनेजर गुरुसाजन सिंह ने बताया कि वे रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह पार्क में सैर करने गए थे। पार्क उनके घर से थोड़ा दूर है, जिसके चलते वे कार से पार्क तक जाते हैं। लौटने पर उन्होंने घर के बाहर कार खड़ी की। इसके तुरंत बाद करीब 10 डॉगी ने उन पर हमला कर दिया। पीड़ित ने बताया कि ये डॉगी काफी दूर से उनकी कार का पीछा कर रहे थे।

गली में खींचकर ले गए डॉगी
गुरुसाजन सिंह ने बताया कि सभी डॉगी ने उन्हें गिरा दिया और खींचकर गली में ले गए। इस दौरान डॉगी ने उनकी चप्पल भी चबा डाली। वहीं, पेट पर 14 बार और नाक पर तीन बार काट लिया। पीड़ित का कहना है कि अगर उन्होंने गर्म कपड़े नहीं पहने होते तो काफी ज्यादा दिक्कत होती।

मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन कोई नहीं आया
गुरुसाजन सिंह ने बताया कि डॉगी के काटने पर वे मदद के लिए चिल्लाने लगे, लेकिन सुबह 5 बजे कोई भी नहीं आया। उनके माता-पिता काफी बूढ़े हैं, जिसके चलते वे भी बाहर नहीं आ पाए।

 

10 मिनट तक जूझते रहे
गुरुसाजन करीब 10 मिनट तक डॉगीज से जूझते रहे। उन्होंने किसी तरह खुद को बचाया और कार तक पहुंच गए। इसके बाद पूरी तरह उजाला होने तक वे कार में ही बैठे रहे।