तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। यहां उम्मीदवार, मतदाताओं को लुभाने के लिए उन सभी तरीकों को अपनाने में जुटे हैं जिससे उनका वोट हासिल किया जा सके। विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवार सीट बंटवारे के चलते चुनाव प्रचार की रणनीति तक नहीं बना पाएं हैं, जबकि इसके उलट सत्तापक्ष तेलंगाना राष्ट्र समिति के उम्मीदवार इससे कही आगे निकल गए हैं। इस कड़ी में भंग हो चुकी विधानसभा के स्पीकर एस मुधसुधन चारी सबसे आगे हैं, जो मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र भूपलपल्ली पहुंच गए। सोमवार (29 अक्टूबर, 2018) को चारी बिना बुलाए एक बार्बर शॉप में पहुंच गए और दुकान में मौजूद एक ग्राहक की दाढ़ी बनाई। कैंची लेकर एक अन्य ग्राहक के बाल भी काटने की कोशिश की। इसके बाद तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता अपनी झोपड़ी के बाहर दोपहर का खाना खा रहे एक बूढ़े आदमी के पास पहुंचे और उसकी थाली में खाना खाया। खास बात यह है कि कुछ दिन पहले चारी ने भूपलपल्ली की रामनगर कॉलोनी में 33 वर्षीय पेनदयाल किशन की अर्थी को कंधा दिया था। किशन की किडनी खराब होने की वजह से मौत हो गई थी।

निजामाबाद जिले के आरमोर में टीआरएस उम्मीदवार जीवन रेड्डी ने भी पार्टी नेता की तरह ही चुनाव प्रचार करने की कोशिश की। यहां उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक मृतक की अर्थी को कंधा दिया। इसके अलावा खम्मान जिले के येल्लाडू विधानसभा क्षेत्र में टीआरएस उम्मीदवार कोरम कनकैइयाह ने अपने घर के बाहर एक मतदाता को स्नान कराया। उन्होंने खुद मग लिया और शख्स को स्नान कराया। तब वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनकी खूब प्रशंसा की। दूसरी तरफ कनकैइयाह के ही एक सहकर्मी मुधुरेड्डी यादगिरी रेड्डी ने जनगांव विधानसभा क्षेत्र में एक महिला की कपड़े धोने में मदद की। इस दौरान महुबाबाद से टीआरएस उम्मीदवार शंकर नाइक ने एक लॉन्ड्री में जाकर कपड़ों पर प्रेस की।

स्टेशन घानपुर विधानसभा क्षेत्र में टीआरएस उम्मीदवार टी राजैया ने प्रचार के दौरान सब्जी बेचने का भी काम किया। वहीं महबूबनगर के उम्मीदवार श्रीनिवास गौड़ ने दर्जी की दुकान पर जाकर कपड़े सिलने की कोशिश की। बता दें कि वोट हासिल करने के लिए टीआरएस उम्मीदवार स्नान कराना, कपड़े प्रेस करने जैसे कार्य कर रहे हैं। 119 सदस्यों वाले तेलंगाना में विधानसभा चुनाव 7 दिसंबर को होंगे और 11 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।